साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह दो अहम किरदार रहे. दोनों ने इस टेस्ट में कमाल की बॉलिंग की और मेजबान टीम के बल्लेबाजों को नतमस्तक कर दिया. सिराज ने पहली पारी में छह विकेट चटकाए तो बुमराह ने दूसरी पारी में छह शिकार किए. इससे भारत ने सात विकेट से मैच जीता और सीरीज को बराबर कर दिया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम 55 रन के मामूली स्कोर पर पहली पारी में निपट गई. इससे वह उबर नहीं सकी और भारत को बड़ी कामयाबी मिली. मैच के बाद सिराज और बुमराह ने एकदूसरे की तारीफ की और कहर बरपाती बॉलिंग का राज खोला.
सिराज को प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. उन्होंने बुमराह के साथ बॉलिंग को लेकर पूछे जाने पर कहा, ’जब हम साथ में खेलते हैं तो वह (बुमराह) पहले ही मैसेज दे देते हैं. हम अपने अनुभव से जल्द से जल्द विकेट को लेकर अनुमान लगा लेते हैं जिससे बॉलर्स को बताया जा सके पिच किस तरह से बर्ताव करेगा और हमें कैसे बॉलिंग करनी है.’
सिराज ने 6 विकेट लेने पर क्या कहा
सिराज ने पहली पारी में छह विकेट लेने पर कहा, ’यह टेस्ट करियर में सबसे अच्छे आंकड़े हैं. मैं निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं, सही जगह टप्पा डालने की कोशिश करता हूं और ज्यादा सोचता नहीं. पहले मैच में मैंने सही बॉलिंग नहीं की. इस वजह से ज्यादा रन चले गए. कंसिस्टेंसी पर काफी मेहनत की और लेंथ पर लगातार बना रहा. इससे मुझे फायदा मिला.’
बुमराह क्या बोले
बुमराह ने केप टाउन में दूसरी बार एक पारी में पांच से ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने यहीं पर 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था और छह विकेट लिए थे. उन्होंने एक बार फिर से यहां छह शिकार किए. बुमराह इस बार प्लेयर ऑफ दी सीरीज चुने गए. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘इस मैदान का हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रहेगा. यहां 2018 में सफर की शुरुआत हुई, हमेशा सुखद यादें रहीं. बहुत खुशी है कि आज सब अच्छा रहा. हमारी गेंदबाजी इकाई अनुभवी थी और हम प्रभाव डालना चाहते थे. मुझे उम्मीद नहीं थी कि खेल इतनी तेजी से आगे बढ़ेगा. हमारी टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है लेकिन संदेश एक ही है- लड़ते रहो. बहुत सारे गेंदबाज बदल गए हैं लेकिन टीम में संदेश यही है कि लड़ते रहो.’
ये भी पढ़ें