IND vs SA: शार्दुल ठाकुर को कंधे पर गेंद से लगी चोट, दर्द से कराह उठे, नहीं कर सके बॉलिंग, दूसरे टेस्ट से बाहर!

IND vs SA: शार्दुल ठाकुर को कंधे पर गेंद से लगी चोट, दर्द से कराह उठे, नहीं कर सके बॉलिंग, दूसरे टेस्ट से बाहर!
शार्दुल ठाकुर हालिया समय में बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं.

Highlights:

शार्दुल ठाकुर को विक्रम राठौड़ के थ्रोडाउन पर चोट लगी.

शार्दुल ठाकुर का अभी स्कैन नहीं कराया गया है.

साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम पर 30 दिसंबर को चोट का खतरा मंडरा गया. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए कंधे पर चोट लग गई. उन्हें यह चोट गेंद से लगी. इसके चलते वे ऑप्शनल प्रैक्टिस के दौरान बॉलिंग नहीं कर करा सके. अभी उनकी चोट की गंभीरता की जानकारी नहीं है. जरूरत पड़ने पर स्कैन कराए जाएंगे. अभी यह भी नहीं कहा जा सकता है कि स्कैन कराने पड़ेंगे. लेकिन यह खिलाड़ी काफी दर्द में लग रहा था. समझा जा सकता है कि शार्दुल केप टाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट में शायद ही खेल सकें. यह टेस्ट 3 जनवरी से शुरू होगा.

 

भारतीय टीम ने 30 दिसंबर को सेंचुरियन में ही ऑप्शनल ट्रेनिंग की. इसमें शार्दुल सबसे पहले थ्रोडाउन नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस के लिए पहुंचे. बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ के थ्रोडाउन का सामना करते हुए एक गेंद उनके बाएं कंधे पर लगी. यह घटना नेट सेशन शुरू होने के 15 मिनट के अंदर उस समय हुई जब राठौड़ की गेंद तेजी से उठी. इस पर शार्दुल फंस गए और वे कोई शॉट नहीं खेल पाए. वे इसी तरह से सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए थे और डेविड बेडिंघम को कैच दे बैठे थे.

 

 

गेंद लगने के बाद भी जारी रखी बैटिंग

 

राठौड़ की गेंद शार्दुल के कंधे पर लगी और वे दर्द के चलते चीख पड़े. लेकिन उन्होंने बैटिंग जारी रखी. अपने कोटे की प्रैक्टिस पूरी करने के बाद उन्होंने फिजियो से लाए आइस पैक को कंधे पर लगाया. इसके बाद उन्होंने नेट्स में हिस्सा नहीं लिया. शार्दुल को हल्की चोट भी हो सकती है लेकिन देखना होगा कि वे कब तक इससे उबर पाते हैं.

 

पहले टेस्ट में फेल रहे शार्दुल

 

शार्दुल पहले टेस्ट में बुरी तरह नाकाम रहे थे. उन्होंने 19 ओवर बॉलिंग की थी और 100 रन से ज्यादा लुटा बैठे थे. बल्ले से भी वह उपयोगी योगदान नहीं दे पाए थे. माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट में उनकी जगह मुकेश कुमार या आवेश खान में से किसी को आजमाया जा सकता है.
 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया को रौंदने के बाद क्रिकेट पंडितों पर गरजे साउथ अफ्रीकी कोच, बोले- दूसरे देशों की तरह...

AUS vs PAK: मोहम्मद रिजवान को आउट करार देने से बौखलाया पाकिस्तान, ICC से करेगा अंपायर्स की शिकायत
आप हमेशा क्‍लेशी बयान ही क्‍यों देते हैं? जानिए गौतम गंभीर के इस सवाल का क्‍या जवाब दिया