IND vs SA: शुभमन गिल ने आउट देने पर की बच्चों जैसी गलती, जायसवाल ने भी नहीं की मदद, द्रविड़ भी झल्लाए

IND vs SA: शुभमन गिल ने आउट देने पर की बच्चों जैसी गलती, जायसवाल ने भी नहीं की मदद, द्रविड़ भी झल्लाए
शुभमन गिल का विदेशों में टी20 रिकॉर्ड काफी खराब है.

Story Highlights:

शुभमन गिल छह गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए. केशव महाराज ने उन्हें आउट किया.

शुभमन गिल दूसरे टी20 मुकाबले में बिना खाता खोले आउट हुए थे.

शुभमन गिल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में सस्ते में आउट हो गए. उन्हें केशव महाराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिया गया. लेकिन शुभमन गिल आउट नहीं थे अगर वह डिसीजन रिव्यू सिस्टम यानी डीआरएस का सहारा लेते तो बच जाते. मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया. नॉन स्ट्राइक पर खड़े यशस्वी जायसवाल ने भी उनकी मदद नहीं की और आउट ही माना. ऐसे में शुभमन को पवेलियन लौटना पड़ा. बाद में टीवी पर जब रिप्ले दिखाया गया तो भारतीय कैंप में बैठे लोग काफी निराश नज़र आए. टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ रिप्ले देखकर झल्ला उठे. वे किसी को ढूंढ़ते हुए दिखे लग रहा था कि शुभमन को ही तलाश रहे हो.

शुभमन का विकेट तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा. महाराज की गेंद को भारतीय बल्लेबाज ने स्वीप के जरिए खेलना चाहा लेकिन वह मिस कर गए और गेंद पैड्स पर लगी. जोरदार अपील पर अंपायर ने आउट करार दिया. शुभमन ने डीआरएस को लेकर जायसवाल से सलाह-मशविरा किया. लेकिन उन्हें निराशा मिली और वह पवेलियन के लिए रवाना हो गए. फिर रिप्ले सामने आया. इसमें दिख रहा था कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी. मतलब साफ है कि डीआरएस लेने पर गिल नॉट आउट होते. वे छह गेंद में तीन चौकों से 12 रन बनाने के बाद आउट हुए. इसके बाद अगली गेंद पर तिलक वर्मा भी आउट हो गए और गोल्डन डक बनाया.

 

 

ये भी पढ़ें

IND W vs ENG W: 5 दिन पहले आरसीबी ने खरीदा, अब डेब्यू में ही ठोकी रिकॉर्ड फिफ्टी, 'दादा' बल्लेबाज से कांपी इंग्लिश टीम

जूते पर मैसेज लिख फिलिस्तीन का समर्थन नहीं कर सके उस्मान ख्वाजा ने उठाया अब ये बड़ा कदम, ICC भी नहीं ले सकी एक्शन
INDW vs ENGW : एक दिन में 400 से अधिक रन ठोक महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पस्त कर बनाया रिकॉर्ड, 88 साल बाद हुआ ये करिश्मा