भारतीय क्रिकेट टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. केएल राहुल की कप्तानी में एक टीम जहां वनडे सीरीज खेल रही है जबकि बाकी खिलाड़ी टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लगे हुए हैं. इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाकी टेस्ट स्पेशलिस्ट शामिल हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट की सीरीज होनी है. इससे पहले 20 दिसंबर से भारतीय खिलाड़ी आपस में दो टीम बनाकर इंट्रा स्क्वॉड मैच खेल रहे हैं. इसमें शुभमन गिल ने 21 दिसंबर को शतक बनाया. यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली और वह रिटायर हो गए. रोहित शर्मा और विराट ने भी इस मैच में बढ़िया बैटिंग की. गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों ने अच्छी तैयारी की.
भारतीय खिलाड़ियों का इंट्रा स्क्वॉड मैच तीन दिन तक चलेगा. कल भी वे आपस में खेलेंगे. हालिया समय में देखा गया है कि दौरा करने वाली टीमें प्रैक्टिस मैचों के लिए मेजबान पर भरोसा करने के बजाए आपस में ही खेलती हैं. भारत ने पिछले कुछ दौरों से लगातार ऐसा किया है. ऐसा करते हुए उसने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती है तो इंग्लैंड में सीरीज बराबर की है. भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इस बार जीत हासिल करने के लिए भारत ने पूरी तैयारी की है. राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाला कोचिंग स्टाफ वनडे सीरीज से हट गया और टेस्ट सीरीज पर काम कर रहा है. इसी कड़ी में श्रेयस अय्यर को भी पहले वनडे के बाद सीरीज से हटाकर टेस्ट स्क्वॉड से जोड़ दिया गया ताकि वे भी तैयारी कर सके.
कैसा होगा टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर
इशान किशन टेस्ट सीरीज से हट चुके हैं. उनकी जगह भरने के लिए केएस भरत को बुलाया गया है. हालांकि राहुल के कीपर के तौर पर खेलने की संभावनाएं हैं. उन्होंने पिछले दौरे पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी भी संभाली थी. वे अभी वनडे में कप्तान हैं और कीपिंग भी कर रहे हैं.
भारत की टेस्ट स्क्वॉड
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएस भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.
भारत साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
26-30 दिसंबर - पहला टेस्ट, सेंचुरियन
03-07 जनवरी - दूसरा टेस्ट, केप टाउन
ये भी पढ़ें
IND vs SA: केएल राहुल हैरान करने वाले तरीके से हुए आउट, बल्ला ही बन गया दुश्मन, जानिए कैसे
IND vs SA : संजू सैमसन ने वनडे डेब्यू के 881 बाद दिन बाद ठोका शतक, कोहली के मुकाम पर रखा कदम
IND vs SA : भारत के लिए बुरी खबर! साउथ अफ्रीका के सामने टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल ये धाकड़ सलामी बल्लेबाज