IND vs SA: भारतीय वनडे टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल, द्रविड़-लक्ष्मण नहीं इन दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी!

IND vs SA: भारतीय वनडे टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल, द्रविड़-लक्ष्मण नहीं इन दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी!
भारत को साउथ अफ्रीका में तीन वनडे की सीरीज खेलनी है.

Highlights:

साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के पास है.

साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज के बाद बाद भारत लंबे अंतराल के बाद इस फॉर्मेट में खेलेगा.

साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज के दौरान नए कोचिंग स्टाफ के साथ खेलती नज़र आएगी. राहुल द्रविड़ और उनके साथी इस सीरीज से दूर रहेंगे. इस बार वीवीएस लक्ष्मण भी टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे. इनके बजाए बीसीसीआई ने सितांशु कोटक के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ को भारतीय वनडे टीम के साथ जुड़ने की जिम्मेदारी दी है. कोटक नेशनल क्रिकेट एकेडमी में कोच की जिम्मेदारी संभालते हैं. उनके साथ अजय रात्रा फील्डिंग कोच और राजीब दत्ता बॉलिंग कोच के रूप में रहेंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज होगी. यह मुकाबले 17 दिसंबर को जोहानिसबर्ग और 19 व 21 को गबेख़ा में खेले जाएंगे. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के पास है.

 

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, द्रविड़ इस दौरान भारत ए टीम के साथ होंगे और 20 से 22 दिसंबर को प्रीटोरिया में होने वाले तीन दिवसीय मैच को लेकर काम करेंगे. समझा जाता है कि द्रविड़ का जोर टेस्ट सीरीज पर ज्यादा है. भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. यह इकलौता देश है जहां पर भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से सेंचुरियन और 3 जनवरी से केप टाउन में टेस्ट खेले जाएंगे. इस टेस्ट सीरीज को जीतने से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल को लेकर बूस्ट मिलेगा. इस साइकल में भारत अपनी तीन विदेशी टेस्ट सीरीज में से एक वेस्ट इंडीज में खेलकर जीत चुका है. उसकी आखिरी विदेशी टेस्ट सीरीज 2025 में ऑस्ट्रेलिया में होनी है.

 

राहुल का बतौर कोच दूसरा साउथ अफ्रीका दौरा

 

द्रविड़ के कोच के तौर पर भारत की साउथ अफ्रीका में यह दूसरी टेस्ट सीरीज है. इससे पहले 2021-22 के दौरे पर टीम इंडिया को 1-2 से शिकस्त मिली थी. तब पहला टेस्ट जीतने के बाद भी भारत हार गया था. ऐसे में इस बार भारत कोई गलती नहीं करना चाहते. इस बार रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं. पिछली सीरीज में विराट कोहली और केएल राहुल ने कप्तानी संभाली थी. रोहित भी बतौर टेस्ट कप्तान साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतकर इतिहास रचना चाहेंगे.

 

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की वनडे टीम


केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.

 

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की टेस्ट टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद, सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर भड़के फैंस, कहा - शर्म करो मुंबई इंडियंस...
2025 ICC Champions Trophy के लिए पाकिस्तान ने उठाया बड़ा कदम, मेजबानी के लिए ICC के साथ मिलकर किया ये काम
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों से हैरान रवि शास्त्री ने किया बड़ा सवाल, कहा - 140 की रफ्तार भी इनसे...