साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मार्करम ने भारत के खिलाफ केप टाउन टेस्ट में करिश्माई शतक लगाया. उन्होंने 103 गेंद में 106 रन की पारी खेली जिसमें 17 चौके लगाए और दो छक्के उड़ाए. एडन मार्करम के टेस्ट करियर का यह सातवां शतक है. लेकिन जिस तरह के हालात और पिच पर उन्होंने यह शतक बनाया उससे यह पारी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की महानतम पारियों में शुमार होती है. मार्करम की बदौलत साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 176 के स्कोर तक पहुंचा. इससे भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला.
मार्करम ने साउथ अफ्रीका के लिए ओपन करते हुए शतक बनाया. केप टाउन की जिस पिच पर कोई साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज पूरे मैच में 15 रन से ज्यादा नहीं बना सका उस पर इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शतक लगाया. वे इस टेस्ट में पहले शतकवीर रहे. उनके बाद दूसरे सर्वोच्च स्कोरर विराट कोहली रहे जिन्होंने भारत के लिए 46 रन की पारी खेली थी. मार्करम ने अपना शतक 100 से ऊपर की स्ट्राइक रेट के साथ बनाया. वे आठवें विकेट के रूप में आउट हुए. उनकी पारी की महानता को इस बात से भी समझा जा सकता है कि दूसरी पारी में मार्करम के बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर 12 रन का रहा जो कप्तान डीन एल्गर ने बनाया और केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके.
मार्करम ने तोड़ा 117 साल पुराना रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें
AUS vs PAK टेस्ट में नया हंगामा, पाकिस्तानी कप्तान के विकेट पर सामने आई बड़ी गड़बड़ी, देखिए Video
बड़ी खबर: डेविड वॉर्नर के पीछे-पीछे इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भी लिया संन्यास, 37 की उम्र में क्रिकेट छोड़ने का ऐलान
IND vs SA: टीम इंडिया ने बिगाड़ा एल्गर का आखिरी और स्टब्स का डेब्यू टेस्ट, एक सदी बाद क्रिकेट में दिखा हैरतअंगेज कमाल