IND vs SA : टीम इंडिया की गेंदबाजी पर जहीर खान ने उठाया सवाल, कहा - रन पड़ रहे हैं तो...

IND vs SA : टीम इंडिया की गेंदबाजी पर जहीर खान ने उठाया सवाल, कहा - रन पड़ रहे हैं तो...
प्रसिद्ध कृष्णा

Story Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पहला टेस्ट

टीम इंडिया की गेंदबाजी में नहीं दिखा दम

साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया (India vs South Africa) के तेज गेंदबाज तीसरे दिन वापसी नहीं कर सके और डीन एल्गर के साथ मार्को यानसन ने बल्ले से धमाका कर डाला. इस तरह एल्गर और यानसन जब बल्लेबाजी में रन बरसा रहे थे तो टीम इंडिया के गेंदबाज जवाब नहीं दे सके. जिसको लेकर जहीर खान ने कहा कि भारटीय तेज गेंदबाजों के पास कोई भी प्लान बी नजर नहीं आया.

जहीर खान ने क्या कहा ?

 

जहीर खान ने टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर क्रिकबज से बातचीत में कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज अपनी लेंथ को हासिल नहीं कर सके और इसी वजह से उन्हें रन पड़ते चले गए. सबसे पहले तो आपको इन कंडीशन में पता होना चाहिए कि गेंदबाजी कैसे करनी है. आपको विकेट के लिए जाना है या फिर बल्लेबाजों को पूरी तरह से शांत रखना है. शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा अपनी लेंथ तो तलाश ही नहीं सके. जब साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रन बनाते जा रहे थे तो टीम इंडिया के गेंदबाजों के पास कोई भी प्लान भी नजर नहीं आया.

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs PAK: अफरीदी-हमजा की घातक बॉलिंग से पाकिस्तान का हल्ला बोल, मार्श-स्मिथ ने कराई ऑस्ट्रेलिया की वापसी, रोमांचक मोड़ पर दूसरा टेस्ट

AUS vs PAK: हसन अली के साथ नाचा पूरा मेलबर्न स्‍टेडियम, पाकिस्‍तानी गेंदबाज ने ऑस्‍ट्रेलियाई फैन के माथे पर किया ऑटोग्राफ, Video