साउथ अफ्रीका दौरे पर (India vs South Africa) तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर करने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में धमाकेदार आगाज किया. भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (5 विकेट) और आवेश खान (4 विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अपने घरेलू मैदान में घुटने टेक दिए और उनकी टीम 116 रनों पर ही सिमट गई. जिससे साउथ अफ्रीका के नाम अपने घर में सबसे कम टोटल पर ऑलआउट होने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन (55 रन) और श्रेयस अय्यर (52 रन) ने आसानी से भारत को 200 गेंद रहते आठ विकेट से बड़ी जीत दिला डाली. जिससे टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर डाली. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच 19 दिसंबर को गबेख़ा में खेला जाएगा.
सुदर्शन और अय्यर ने जड़ी फिफ्टी
117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (5 रन) जल्दी चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले श्रेयस अय्यर ने डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन के साथ पारी को आगे बढ़ाया. सुदर्शन और अय्यर ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को करारा जवाब दिया और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी निभाकर मैच को हल्का कर डाला. जीत के करीब अय्यर 45 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के से 52 रन बनाकर चलते बने. जबकि डेब्यू करने वाले सुदर्शन ने फिफ्टी जड़ते हुए 43 गेंदों में 9 चौके से 55 रन नाबाद बनाए. जिससे भारत ने 16.4 ओवरों में दो विकेट पर 117 रन बनाकर आठ विकेट से 200 गेंद पहले बड़ी जीत हासिल कर डाली.
116 पर घर में पहली बार सिमटी साउथ अफ्रीका
52 रन पर 6 विकेट खोने के बाद साउथ अफ्रीका की पारी को थोड़ी देर के लिए एंडिले फेहलुकवायो (30 रन) ने संभाला और जैसे-तैसे टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. लेकिन अर्शदीप सिंह व आवेश का कहर जारी रहा और अर्शदीप सिंह ने वनडे क्रिकेट करियर का पहला पांच विकेट हॉल लिया. जबकि चार विकेट आवेश खान ने भी चटकाए. इन दोनों की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की टीम 27.3 ओवर में 116 रन ही बना सकी. जो की वनडे क्रिकेट इतिहास में उसका अब तक का सबसे कम स्कोर है. भारत के लिए 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट अर्शदीप सिंह ने जबकि आठ ओवर में 27 रन देकर चार विकेट आवेश खान ने चटकाए. एक विकेट कुलदीप यादव को भी मिला.
अर्शदीप के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
वहीं भारत के लिए सबसे कम वनडे पारियों में पहला पांच विकेट हॉल लेने वाले अर्शदीप सिंह दूसरे गेंदबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी की बराबरी कर डाली. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पांच विकेट हॉल लेने वाले अर्शदीप सिंह भारत के पहले तेज गेंदबाज बने.
वनडे में पहले पांच विकेट के लिए भारत के लिए सबसे कम पारी लेने वाले गेंदबाज :-
स्टुअर्ट बिन्नी - 3 पारी
अर्शदीप सिंह - 3 पारी
संजीव शर्मा - 7 पारी
अर्शद अयूब - 12 पारी
एस श्रीसंत- 13 पारी
ये भी पढ़ें :-

