IND vs SA : टोनी के दमदार शतक से साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे वनडे में 8 विकेट से बुरी तरह हराया

IND vs SA : टोनी के दमदार शतक से साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे वनडे में 8 विकेट से बुरी तरह हराया
टोनी डी जोर्जी

Highlights:

साउथ अफ्रीका ने भारत को आठ विकेट से हरायासाउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज टोनी ने जड़ा शतक

साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले वनडे में 200 गेंद रहते भारत (India vs South Africa) के सामने मिली आठ विकेट से बुरी हार के बाद मजबूत वापसी कर डाली. साउथ अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर ने पहले तीन विकेट चटकाए. जिससे टीम इंडिया 211 रन पर ही सिमट गई. इसके बाद साउथ अफ्रीका के लिए अपने करियर का चौथा वनडे मैच खेलने वाले टोनी डी जोर्जी ने 119 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलकर भारत को 8 विकेट की बड़ी हार के लिए मजबूर कर डाला. जोर्जी के अलावा अन्य सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने भी 52 रन बनाए. जिससे उनकी टीम ने 42.3ओवरों में दो विकेट के नुकसान के साथ 215 रन बनाते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज डाली. इसके साथ ही तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई. अब सीरीज का अंतिम और तीसरा वनडे मैच 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा. 

 

टोनी ने करियर के पहले शतक से दिलाई जीत 


212 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स और टोनी डी जोर्जी आए. हेंड्रिक्स और टोनी ने मजबूत शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच ओपनिंग में 130 रनों की मजबूत साझेदारी हुई. यहीं से मैच में साउथ अफ्रीका की पकड़ मजबूत नजर आने लगी थी. तभी 81 गेंदों में सात चौके से 52 रन बनाकर रीजा हेंड्रिक्स आउट होकर चलते बने. जबकि दूसरे छोर पर टोनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखी और 109 गेंदों में 9 चौके व चार छक्के से अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया. जबकि उनका साथ नंबर तीन पर आने वाले रासी वान डर डुसें ने भी निभाया. हालंकि रिंकू सिंह ने डब्यू मैच में ब्तैतिंग नहीं तो गेंदबाजी में वनडे करियर का पहला विकेट रासी (36 रन) के रूप में चटका डाला. रासी जीत के करीब रिंकू सिंह का शिकार बन गए. जबकि दूसरे छोर पर टोनी नाबाद रहे और उन्होंने 122 गेंदों 9 चौके और 6 छक्के से 119 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीका ने आसानी से 42.3 ओवरों में दो विकेट पर 212 रन बनाकर भारत को आठ विकेट से हराया.   

 

 

साई सुदर्शन ने जड़ी फिफ्टी 


साउथ अफ्रीका ने मैच में इससे पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में भारत की शुरुआत सही नहीं रही और 46 रन के स्कोर तक ऋतुराज गायकवाड़ (4) व तिलक वर्मा (10) पवेलियन जा चुके थे. तभी अन्य सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने कप्तान केएल राहुल के साथ पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन तभी साई सुदर्शन 83 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के से 62 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद भारत के विकेट फिर लगातार गिरते रहे.

 

211 पर सिमटी टीम इंडिया 


114 पर तीसरा विकेट खोने के बाद संजू सैमसन (12) जल्दी चलते बने जबकि कप्तान राहुल भी 64 गेंद में 7 चौके से 56 रन ही बना सके. इसके बाद डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह (17) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि निचले क्रम में सबसे अधिक 18 रन अर्शदीप सिंह ही बना सके. जिससे 46.2 ओवरों तक टीम इंडिया 211 रन बनाकर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने 10 ओवर में 30 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL Auction: मिचेल स्टार्क ने 24.75 करोड़ की जैकपॉट रकम के बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- भारत में मेरी पत्नी...
IPL 2024 Auction : मिचेल स्टार्क पर KKR ने क्यों लुटाई 24.75 करोड़ की भारी रकम, नीलामी के बाद CEO ने बताई वजह