बड़ी खबर: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान, रोहित नहीं जाएंगे, केएल राहुल कप्‍तान

बड़ी खबर: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान, रोहित नहीं जाएंगे, केएल राहुल कप्‍तान

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका में जहां विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी वाली टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में लोहा ले रही है. वहीं अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है. चोट के चलते कप्‍तान रोहित शर्मा इस टीम का हिस्‍सा नहीं हैं. ऐसे में उनकी जगह केएल राहुल को वनडे टीम की कमान सौंपी गई है. साथ ही टीम में अनुभवी ओपनर शिखर धवन को भी चुना गया है जबकि दिग्‍गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी चार साल बाद वापसी हुई है. इसके अलावा हाल ही में खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी लिस्ट ए (50 ओवर) टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से धमाल मचाने वाले ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है. उन्हें हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. इसके अलावा महाराष्ट्र की टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को भी शामिल किया गया है.

रोहित शर्मा की हेल्‍थ अपडेट
बीसीसीआई ने वनडे टीम का ऐलान करते हुए रोहित शर्मा के बारे में भी एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है. रोहित अभी तक पूरी तरह से हैमस्ट्रिंग की इंजरी से उबर नहीं सके हैं. बोर्ड उन्‍हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता इसलिए उन्‍हें चोट से उबरने के लिए और वक्‍त दिया गया है. रोहित को हाल ही में टी20 और वनडे टीम का नियमित कप्‍तान नियुक्‍त किया गया था. उनकी अगुआई में भारत ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में तीनों मैच जीते थे, जबकि साउथ अफ्रीका दौरे पर वो पहली बार वनडे टीम के नियमित कप्‍तान के तौर पर उतरने वाले थे, लेकिन चोट के चलते ऐसा नहीं हो सका. रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को वनडे टीम की कप्‍तानी दी गई है.  

111 वनडे खेलने के 4 साल बाद उतरेंगे अश्विन 
आर. अश्विन की बात करें तो उन्होंने अपना पिछला वनडे मैच साल 2017 के वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था. इस मैच में उनके साथ कुलदीप यादव भी खेल रहे थे. अश्विन ने तब तीन विकेट हासिल किए थे. लेकिन इसके बाद अश्विन बाहर हो गए और टेस्ट क्रिकेट में खेलते रहे. जिसके चलते हाल ही में बोर्ड ने उनपर एक बार फिर भरोसा जताया और उनकी सीमित ओवर के क्रिकेट में फिर से वापसी संभव हो सकी. अश्विन को इसी साल संपन्न हुए आईसीसी टी20 विश्व कप की टीम में भी शामिल किया गया था. इस तरह 111 वनडे मैच खेलने के 4 साल बाद फिर से उन्हें टीम में वापस बुलाया गया है.

 

कब शुरू होगी वनडे सीरीज 
बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया तीन टेस्ट मैच और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू हुआ पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ने 113 रनों से अपने नाम कर लिया है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्‍ट जोहानिसबर्ग में तीन जनवरी और तीसरा टेस्‍ट केपटाउन में 11 जनवरी से शुरू होगा. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी.

 

वनडे सीरीज का कार्यक्रम 
पहला वनडे, 19 जनवरी, पार्ल 
दूसरा वनडे, 21 जनवरी, पार्ल 
तीसरा वनडे, 23 जनवरी, केपटाउन

 

साउथ अफ्रीका के लिए चुनी गई भारत की वनडे टीम इस प्रकार है :- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, इशान किशन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.