Gambhir-Agarkar PC: टीम इंडिया में कब होगी मोहम्मद शमी की वापसी? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया जवाब

Gambhir-Agarkar PC: टीम इंडिया में कब होगी मोहम्मद शमी की वापसी? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया जवाब
गौतम गंभीर, अजीत अगरकर और मोहम्मद शमी

Story Highlights:

अजीत अगरकर ने बताया कब होगी मोहम्मद शमी का वापसी

बांग्लादेश दौरे से होगी मोहम्मद शमी का वापसी

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद गौतम गंभीर को नया हेड कोच चुना गया है. बतौर कोच श्रीलंका दौरा गंभीर की पहली चुनौती होने वाली है. इस दौरे से पहले गौतम गंभीर ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने बताया कि टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी कब तक हो सकती है. उनका मानना है कि शमी सितंबर में वापसी कर सकते हैं.

कब होगी शमी की वापसी?

 

मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस को है. शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अपना आखिरी मुकाबला खेला था. शमी टखने की चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं. उनकी हाल ही में सर्जरी हुई थी. अब उन्होंने रिकवरी के दौरान अभ्यास करना शुरू कर दिया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का मानना है कि वह सितंबर में होने वाली बांग्लादेश सीरीज से वापसी कर सकते हैं. उन्होंने कहा,

 

 

ये भी पढ़ें :- 

ENG vs WI : जो रूट और हैरी ब्रूक के शतकों व बशीर के पंजे से इंग्लैंड ने सीरीज पर जमाया कब्ज़ा, वेस्टइंडीज को 241 रनों से रौंदा

PAK vs NEP : पाकिस्तान ने 9 विकेट की धमाकेदार जीत से सेमीफाइनल के लिए ठोका दावा, महिला एशिया कप से बाहर होने की दहलीज पर नेपाल

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच अब हो सकती है बाइलेटरल सीरीज, पड़ोसी मुल्क से आई बड़ी अपडेट