राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद गौतम गंभीर को नया हेड कोच चुना गया है. बतौर कोच श्रीलंका दौरा गंभीर की पहली चुनौती होने वाली है. इस दौरे से पहले गौतम गंभीर ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने बताया कि टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी कब तक हो सकती है. उनका मानना है कि शमी सितंबर में वापसी कर सकते हैं.
कब होगी शमी की वापसी?
मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस को है. शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अपना आखिरी मुकाबला खेला था. शमी टखने की चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं. उनकी हाल ही में सर्जरी हुई थी. अब उन्होंने रिकवरी के दौरान अभ्यास करना शुरू कर दिया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का मानना है कि वह सितंबर में होने वाली बांग्लादेश सीरीज से वापसी कर सकते हैं. उन्होंने कहा,
शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी है. पहला टेस्ट 19 सितंबर को है. हमेशा से यही लक्ष्य था उस समय तक उनकी वापसी हो जाए. क्या वह उस समय तक टीम में वापसी कर पाएंगे, इस बारे में मुझे एनसीए के लोगों से बात करनी होगी.
बता दें कि मोहम्मद शमी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वह गेंदबाजी करते नजर आ रहे थे. टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करना है. इसके बाद नवंबर में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच अब हो सकती है बाइलेटरल सीरीज, पड़ोसी मुल्क से आई बड़ी अपडेट