टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया के रवाना होने से पहले नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए. ऐसे में शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया उप कप्तान क्यों बनाया गया और हार्दिक पंड्या को ये जिम्मेदारी क्यों नहीं दी गई. इसपर अगरकर ने अपनी राय रखी और सारी कंफ्यूजन दूर कर दी.
अगरकर को टी20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर टीम का उप कप्तान बनाया गया है. ऐसे में सेलेक्टर्स ने गिल पर भरोसा दिखाया है और उन्हें टीम के लीडरशिप ग्रुप में देख रहे हैं. रोहित शर्मा वनडे कप्तान हैं जबकि सूर्यकुमार यादव को टी20 का कप्तान बनाया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने कहा कि शुभमन गिल वो शख्स हैं जो तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं.
अगरकर ने गिल को लेकर आगे कहा कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में खुद को साबित किया है और अपना टैलेंट दिखाया है. ऐसे में हमें ड्रेसिंग रूम से यही सुनने को मिला है. उनके भीतर कप्तानी की क्वालिटी है. हम उन्हें टेस्ट करना चाहते हैं और उन्हें अनुभव देना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच अब हो सकती है बाइलेटरल सीरीज, पड़ोसी मुल्क से आई बड़ी अपडेट