टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होने वाला है. यह दौरा टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के लिए उनका पहला असाइनमेंट होगा. श्रीलंका दौरे के आगाज से पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि आखिर रोहित शर्मा और विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में खेलना किस बात पर निर्भर करने वाला है. गंभीर ने कहा कि अगर रोहित और विराट की फिटनेस अच्छी रहती है तो उन्हें साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में भी मौका मिल सकता है.
फिटनेस भरोसे भविष्य
भारत के मुख्य कोच के रूप में अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में अभी बहुत क्रिकेट बचा है. कोहली और रोहित ने जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन अभी भी वह वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में नजर आएंगे. गौतम गंभीर से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच अब हो सकती है बाइलेटरल सीरीज, पड़ोसी मुल्क से आई बड़ी अपडेट