भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे टाई पर खत्म हो गया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की 50 ओवरों में 8 विकेट गंवा कुल 230 रन ठोके. इसके जवाब में पूरी टीम इंडिया 47.5 ओवरों में 230 रन पर ही ढेर हो गई. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की बड़ी गलती के चलते अंत में भारत को हार मिली. अर्शदीप सिंह को अंत में 14 गेंदों पर 1 रन बनाने थे और भारत के पास सिर्फ 1 विकेट ही बचा था. नॉनस्ट्राइकर एंड पर मोहम्मद सिराज थे. लेकिन अर्शदीप ने यहां बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और वो lbw हो गए. इस तरह भारत के हाथों से मैच फिसल गया और श्रीलंकाई गेंदबाज पहला वनडे टाई करवाने में पूरी तरह सफल रहे. लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी भारतीय बल्लेबाजों की तू चल मैं आया वाली एप्रोच से नाराज दिखे. इतना ही नहीं, रोहित शर्मा ने मैच के बाद अपनी नाराजगी छिपाने की कोशिश तक नहीं की और भारतीय टीम के बल्लेबाचों की जमकर क्लास ली और उन्हें हालात को समझकर खेल खेलने की नसीहत भी दे डाली.
रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों को कोसा
टाई के बाद रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच में बल्लेबाजों पर अपना गुस्सा निकाला. रोहित ने कहा कि ये स्कोर हम आसानी से चेज कर सकते थे. आपको बस यहां अच्छी बल्लेबाजी करनी थी. पिच पर जो पैच थे उसमें हमने अच्छी बल्लेबाजी की. पूरे मैच में हमारी पकड़ थी. हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन हमें पता था कि स्पिनर्स के आने के बाद 10 ओवरों के बाद असली मैच शुरू होगा.
रोहित ने आगे कहा कि, हमने विकेट जरूर गंवाए लेकिन केएल और अक्षर की साझेदारी ने हमारी मैच में वापसी करवा दी थी. इसके बाद हमने फिर अंत में वापसी की. 14 गेंद पर 1 रन आसानी से बनाए जा सकते थे लेकिन हम यहां चूक गए. इससे मैं निराश हूं. इस तरह की चीजें होती हैं. श्रीलंका ने अंत में अच्छा खेल दिखाया.
रोहित ने पिच को लेकर कहा कि पूरे मैच में एक ही तरह पिच रही. पहले 25 ओवरों में हमारे लिए सबकुछ वैसा ही था. लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता गया दोनों टीमों को बॉल की सीम से दिक्कत होने लगी. बल्लेबाजों के लिए ये आसान पिच थी. हालांकि आप इस पिच पर उतरते ही शॉट्स नहीं खेल सकते थे. आपको इस स्कोर को पाने के लिए क्रीज पर बने रहना था. हमने जिस तरह से अंत तक लड़ा उसपर मुझे गर्व है. अंत में मैच दोनों टीमों की तरफ गया. लेकिन हमें इस पर कब्जा करना था. एक रन बनाना था.
भारतीय पारी की बात करें तो रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 58 रन ठोके. वहीं विराट कोहली ने 24. जबकि केएल राहुल ने 31 और अक्षर पटेल ने 33 रन ठोके. अंत में शिवम दुबे ने भी 25 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से जिन दो गेंदबाजों ने टीम के लिए मैच टाई करवाया वो वानिंदु हसारंगा और कप्तान चरिथ असालंका रहे. दोनों ने 3-3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:
IND vs SL: अर्शदीप सिंह की बड़ी गलती से जीत नहीं सका भारत, रोहित की फिफ्टी पर फिरा पानी, श्रीलंका ने हार बचा टाई करवाया पहला वनडे
IND vs SL : 'सब क्या मैं ही करूं', रोहित शर्मा ने Live मैच में सुंदर को लगाई झाड़, Video हुआ वायरल