IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया. रोहित ने श्रीलंका के सामने 58 रनों की धमाकेदार पारी खेली और इस दौरान तीन छक्के भी लगाए. जिससे रोहित शर्मा ने इस दमदार फिफ्टी से एक नहीं बल्कि दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
रोहित शर्मा की बात करें तो अब वह भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर 15 हजार या उससे अधिक रन बरसाने वाले तीसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में वह भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीरेन्द्र सहवाग के क्लब में शामिल हो गए हैं.
भारत के लिए 15 हजार या उससे अधिक रन बटेर ओपनर बनाने वाले बल्लेबाज :-
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज :-
234 - रोहित शर्मा
233 - ओएन मॉर्गन
211 - एमएस धोनी
171 - रिकी पोंटिंग
170 - ब्रेंडन मैक्कलम
भारत को मिला 231 रन का लक्ष्य
वहीं मैच की बात करें तो श्रीलंकाई टीम ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 230 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में भारत के लिए ओपनिंग में रोहित शर्मा ने 47 गेंद में सात चौके और तीन छक्के से 58 रन बनाए. जबकि भारत ने खबर लिखे जाने तक 5 विकेट पर 132 रन बना लिए थे और श्रीलंका ने मजबूत वापसी के संकेत दिए थे. अब टीम इंडिया के लिए केएल राहुल संकट मोचक बनकर जीत दिलाने का प्रयास करना चाहेंगे. वहीं गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया पहला वनडे हर हाल में जीतना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
कुसाले को ओलिंपिक मेडल जीतते ही मिली डबल खुशखबरी, 9 साल में पहली बार मिला प्रमोशन, अब बने ऑफिसर