IND vs SL: गौतम गंभीर ने की सेलेक्टर्स से अहम मीटिंग, वनडे खेल सकते हैं रोहित शर्मा, 8 महीने बाद टीम में लौट सकता है ये धाकड़ बल्लेबाज

IND vs SL: गौतम गंभीर ने की सेलेक्टर्स से अहम मीटिंग, वनडे खेल सकते हैं रोहित शर्मा, 8 महीने बाद टीम में लौट सकता है ये धाकड़ बल्लेबाज
इवेंट के दौरान गौतम गंभीर

Highlights:

IND vs SL: गौतम गंभीर ने सेलेक्शन कमेटी संग मीटिंग कीIND vs SL: इस मीटिंग में गंभीर ने सभी खिलाड़ियों को तीनों फॉर्मेट खिलाने की बात कही

गौतम गंभीर अब पूरी तरह से टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं. हेड कोच बनने के बाद गंभीर श्रीलंका दौरे पर टीम के कोच का पदभार संभालेंगे. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले गौतम गंभीर ने नेशनल सेलेक्शन कमिटी से मुलाकात की. क्रिकेबज की रिपोर्ट के अनुसार ये मीटिंग एक घंटे से भी ज्यादा समय तक चली. इस मीटिंग में सेलेक्शन कमेटी के हेड अजीत अगरकर, गौतम गंभीर, कमेटी के मेंबर्स और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी शामिल थे. सभी ने ये मीटिंग ऑनलाइन की जहां गंभीर अपने दिल्ली के आवास से जुड़े थे.

 

हालांकि ये मीटिंग सिर्फ इंट्रोडक्ट्री मीटिंग थी. सेलेक्शन कमेटी के सदस्यों ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर बातचीत की. वहीं आगामी व्हाइट बॉल सीरीज में क्या प्लानिंग होगी इसको लेकर भी चर्चा हुई. गंभीर ने इस दौरान कमेटी के सामने उन खिलाड़ियों की लिस्ट रखी जिन्हें वो टीम के भीतर चाहते हैं.

 

रोहित शर्मा खेल सकते हैं वनडे सीरीज


बता दें कि गंभीर ने इस मीटिंग में साफ कहा कि वो हर खिलाड़ी को तीनों फॉर्मेट खिलाना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने इस पाइंट पर ज्यादा कुछ और नहीं कहा. उनकी बातों से पता चला की रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि फरवरी- मार्च तक ज्यादा वनडे मैच नहीं हैं. लेकिन आखिरी फैसला रोहित शर्मा ही करेंगे. फिलहाल रोहित अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं. लेकिन बोर्ड को उम्मीद है कि रोहित इस मामले पर जल्द ही पुष्टि दे देंगे.

 

बता दें कि अगर रोहित शर्मा ये सीरीज खेलने का सोचते हैं तो वो टीम की कप्तानी कर सकते हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. श्रेयस अय्यर ने पिछले वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में 8 महीने बाद वनडे टीम में उनकी वापसी हो सकती है. इसके अलावा केएल राहुल भी खेल सकते हैं. अगर रोहित सीरीज नहीं खेलते हैं तो केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. हार्दिक पंड्या इस दौरान वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं.

 

मीटिंग में ये भी फैसला लिया गया कि क्या हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तानी के लिए सही विकल्प हैं. पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम की उप कप्तानी की थी और कमाल का प्रदर्शन किया था. लेकिन इसमें सूर्यकुमार यादव का भी नाम आ रहा है और कहा जा रहा है कि हार्दिक चोटिल काफी ज्यादा होते हैं. ऐसे में सूर्य को नया कप्तान बनाया जा सकता है. भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. 27 जुलाई से 7 अगस्त तक ये दौरा चलेगा.

 

ये भी पढ़ें:

गौतम गंभीर के सुझाव से खुश नहीं BCCI, सपोर्ट स्टाफ की माथापच्ची में 5 नामों को किया रिजेक्ट

भारतीय टीम के दौरे से ठीक पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर की गोली मारकर हत्या, वर्ल्ड कप में की थी कप्तानी, पत्नी-बच्चों के सामने हुई वारदात

IND vs SL: हार्दिक पंड्या या सूर्यकुमार यादव, श्रीलंका दौरे से पहले कप्तानी की रेस, आंकड़ों में देखें किसमें कितना दम