तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहली बार टीम इंडिया की वनडे टीम में चुना गया है. बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. ऐसे में आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले हर्षित राणा को मौका मिला है. इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ भी उन्हें टी20 सीरीज के लिए टीम में रखा गया था लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला. हर्षित को अब अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज के साथ टीम इंडिया में जगह मिली है.
राणा को जैसे ही टीम इंडिया के भीतर जगह मिली उन्होंने इसके लिए अपने पिता, पर्सनल कोच और गौतम गंभीर का शुक्रिया अदा किया है. बता दें कि गौतम गंभीर के मेंटॉरशिप में ही राणा ने केकेआर के लिए साल 2024 सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था और 13 मैचों में कुल 19 विकेट लिए थे. इस तरह उन्होंने केकेआर की टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाने में मदद की थी. राणा ने गंभीर का शुक्रिया अदा किया और ये कहा कि उन्होंने कभी भी मुझपर भरोसा नहीं करना नहीं छोड़ा.
बता दें कि राणा ने अब तक 14 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं जहां उन्होंने 5.54 की इकॉनमी के साथ कुल 22 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनके नाम दो 4 विकेट हॉल हैं. भारत और श्रीलंका सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है.
ये भी पढ़ें :-
रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास के बाद गौतम गंभीर इस धुरंधर को बनाएंगे अगला कप्तान!