भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली एक महीने से भी अधिक समय के बाद एक्शन में लौटेने के लिए तैयार हैं. वह शुक्रवार (2 अगस्त) को कोलंबो के प्रतिष्ठित 3 प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मेन इन ब्लू के लिए मैदान पर उतरेंगे. यह पहला मौका होगा जब कोहली 2024 टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद किसी इंटरनेशनल मैच में हिस्सा लेंगे. विराट कोहली ने आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेली थी.
कोहली की नजरें तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान सचिन तेंदुलकर के बड़े विश्व रिकॉर्ड पर होंगी. विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 50वें वनडे शतक के साथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा था. 35 साल के कोहली को 18 साल पहले 'क्रिकेट के भगवान' के जरिए बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में सिर्फ 152 रन की जरूरत है.
सचिन तेंदुलकर का टूटेगा रिकॉर्ड
इस फॉर्मेट में अपने नाम 13,848 रन दर्ज करने के साथ कोहली तेंदुलकर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के बाद 14,000 वनडे रन तक पहुंचने वाले इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बनने के कगार पर हैं. कोहली इतिहास रचने और इस मील के पत्थर तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बनने के लिए तैयार हैं क्योंकि उन्होंने इस फॉर्मेट में सिर्फ 280 पारियां खेली हैं. तेंदुलकर ने 2006 में पेशावर में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में यह मील का पत्थर छूने वाले पहले खिलाड़ी बनने के बाद से यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. संगकारा ने 2015 विश्व कप के दौरान 378 वनडे पारियों में 14000 वनडे रन पूरे किए थे.
सबसे तेज 14000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर 350 पारी, साल 2006
कुमार संगकारा 378 पारियां, साल 2015
कोहली वनडे क्रिकेट इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 292 मैचों में 58.67 की शानदार औसत से 13848 रन बनाए हैं और उनके नाम 50 शतक दर्ज हैं. कोहली ने अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और खुद को इस फॉर्मेट के इतिहास में सबसे महान नंबर तीन के रूप में स्थापित किया.
ये भी पढ़ें
IND vs SL: रोहित शर्मा ने T20I रिटायरमेंट पर दिया मजेदार जवाब, बोले- ऐसा लग रहा है कि मुझे...
IND vs SL: विराट ने बिना कोई मैच खेले जीता गौतम गंभीर का दिल, कोहली का शॉट देख दंग रह गए कोच
IND vs SL: भारतीय बल्लेबाजों को तंग करने श्रीलंकाई टीम में आया मलिंगा, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस