IND vs SL: भारतीय बल्लेबाजों को तंग करने श्रीलंकाई टीम में आया मलिंगा, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस

IND vs SL: भारतीय बल्लेबाजों को तंग करने श्रीलंकाई टीम में आया मलिंगा, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस
विकेट लेने के बाद जश्न मनाती श्रीलंकाई टीम

Story Highlights:

श्रीलंकाई टीम में दो बदलाव हुए हैंदिलशान मदुशंका को ईशान मलिंगा ने रिप्लेस किया है

श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं. श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है क्योंकि दिलशान टीम के तेज गेंदबाज हैं. ऐसे में अब भारतीय बल्लेबाजों को तंग करने के लिए श्रीलंकाई टीम में मलिंगा की एंट्री होने वाली है. मदुशंका को ईशान मलिंगा ने वनडे सीरीज में रिप्लेस किया है. व्हाइट बॉल सीरीज से पहले श्रीलंका के कई खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. वहीं इससे पहले दुशमंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो टी20 सीरीज से बाहर हो चुके थे. वहीं नुवान थुसारा ने भी अंगुली की चोट के चलते तीन मैचों की टी20 सीरीज छोड़ी थी.

पथिराना और मदुशंका के रिप्लेसमेंट का ऐलान


मदुशंका के अलावा मथीशा पथिराना को भी तीसरे टी20 मुकाबले में कंधे की चोट लगी थी. इसके चलते वो अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं. मदुशंका को अभ्यास सेशन के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी. ऐसे में मथीशा पथिराना को मोहम्मद शीराज और मदुशंका को ईशान मलिंगा ने रिप्लेस किया है.

श्रीलंका क्रिकेट ने अपने बयान में कहा कि क्रिकेट सेलेक्टर्स मोहम्मद शीराज और ईशान मलिंगा को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के भीतर लेकर आए हैं. इसके अलावा टीम में तीन स्टैंडबाय खिलाड़ियों को भी जोड़ा गया है. इसमें कुसल जनिथ, प्रमोद मधुशन और जेफ्री वेंडरसे का नाम शामिल हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

इस फ्रैंचाइज के मालिक ने BCCI मीटिंग से निकलते ही इंपैक्ट प्लेयर नियम पर क्या बोल दिया, जिस पर छिड़ गई बहस?

'एक फ्रैंचाइज तो 10 खिलाड़ियों का करना चाहती है रिटेन', दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सह-मालिक के खुलासे से खलबली, पार्थ जिंदल ने बताई मीटिंग के अंदर की सबसे बड़ी बात

Paris Olympics 2024 Round-Up: शूटिंग में एक और मेडल की आस, बॉक्सिंग- बैडमिंटन में धमाकेदार जीत तो टेबल टेनिस में लगात, जानें भारत के लिए कैसा रहा 5वां दिन?