भारतीय टीम को पहला वनडे मुकाबला जीतन के लिए 14 गेंदों पर 1 रन बनाना था. टीम इंडिया ने 9 विकेट गंवा दिए थे. स्ट्राइक पर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह थे लेकिन तभी श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असालंका ने अपनी फिरकी में अर्शदीप सिंह को फंसा लिया. अर्शदीप यहां एक रन लेकर भारत को जीत दिला सकते थे लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो चूक गए और श्रीलंका ने इस मैच को टाई करवा दिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में 8 विकेट गंवा 230 रन ठोके. इसके जवाब में भारतीय टीम 47.5 ओवरों में ही ढेर हो गई. भारतीय टीम 230 रन ही बना पाई.
असालंका ने बनाया था प्लान
पहला वनडे टाई करवाने के बाद श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असालंका ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास था कि हम टोटल को डिफेंड कर लेंगे. हम भारतीय टीम को 230 रन के पहले ढेर करने के लिए और ज्यादा मेहनत कर सकते थे. लाइट के भीतर बल्लेबाजी करना आसान था. भारत की तरफ से जब लेफ्ट हैंडेड बैटर बल्लेबाजी के लिए आया तो मुझे लगा कि मैं गेंदबाजी कर सकता हूं क्योंकि गेंद काफी ज्यादा घूम रही थी. मैदान पर एनर्जी से मैं काफी ज्यादा खुश हूं. दूसरे हाफ में लड़कों ने कमाल का खेल दिखाया. दुनिथ और निसांका ने कमाल की बल्लेबाजी की. बता दें कि श्रीलंका की तरफ से वेलालागे ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए जिससे उन्हें अंत में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.
भारत को जीत के लिए जब 15 गेंदों में सिर्फ एक रन की जरूरत थी तब शिवम दुबे आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए अर्शदीप सिंह आए और पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.
इस सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (चार अगस्त) को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले वनडे में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 58 रन बनाए. उन्होंने 33 गेंदों में अपने वनडे करियर का 56वां अर्धशतक जड़ा. वहीं, श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा और चरिथ असलंका ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए.
रोहित शर्मा के अलावा भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 35 गेंद पर 16 रन, विराट कोहली ने 32 गेंद पर 24 रन, श्रेयस अय्यर ने 23 गेंद पर 23 रन ठोके. इसके अलावा केएल राहुल ने 43 गेंद पर 31, अक्षर पटेल ने 57 गेंद पर 33 और शिवम दुबे ने 25 रन ठोके.
ये भी पढ़ें:
IND vs SL : 'सब क्या मैं ही करूं', रोहित शर्मा ने Live मैच में सुंदर को लगाई झाड़, Video हुआ वायरल