IND vs SL: रियान पराग को श्रीलंका दौरे पर टी20 के साथ वनडे टीम में क्‍यों मिला मौका? अब हुआ बड़ा खुलासा

IND vs SL: रियान पराग को श्रीलंका दौरे पर टी20 के साथ वनडे टीम में क्‍यों मिला मौका? अब हुआ बड़ा खुलासा
रियाग पराग जिम्‍बाब्‍वे दौरे पर कुछ खास नहीं कर पाए थे

Highlights:

रियान पराग को श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे टीम में मिली जगह

वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू कर सकते हैं रियाग पराग

रियान पराग को श्रीलंका दौरे पर टी20 के साथ वनडे सीरीज दोनों के लिए अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने चुना. पराग ने इसी महीने जिम्‍बाब्‍वे दौरे पर टी20 सीरीज से भारत के लिए डेब्‍यू किया था और तीन मैच बाद ही उन्‍हें अब वनडे में भी डेब्‍यू का मौका मिल गया. हालांकि उनके सेलेक्‍शन पर काफी सवाल भी उठ रहे हैं. 

 

जिम्‍बाब्‍वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह को मौका नहीं मिल पाया. रिंकू को सिर्फ टी20 टीम में मौका मिला है. वहीं जिम्‍बाब्‍वे दौरे पर तीन मैचों में महज 24 रन बनाने के बावजूद पराग को टी20 के साथ वनडे में भी मौका मिल गया. ऐसे में किसी को समझ नहीं आ रहा कि पराग कहां पर भारी पड़े.

 

क्‍यों मिला पराग को मौका?

 

अब उनके सेलेक्‍शन के पीछे की वजह का खुलासा हुआ. टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार एक सोर्स ने बताया कि आखिर कैसे पराग को दोनों सीरीज के लिए टीम में मौका मिला. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज तिलक वर्मा की चोट के चलते पराग को मौका मिला है. सोर्स ने कहा- 

 

पराग बहुत टैलेंटेड हैं और उन्‍होंने खेल को लेकर अपने दृष्टिकोण में कई कदम सुधारे हैं. अब वह विकेट पर टिके रहना चाहते हैं. उनके योगदान को बढ़ाने के लिए वो अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं और साथ ही एक बेहतरीन फील्‍डर भी हैं. चयनकर्ता उन्‍हें भविष्य के लिए तैयार करना चाहते हैं.

 

पराग ने जिम्‍बाब्‍वे के लिए पहले मैच में दो रन बनाए. दूसरे टी20 में उन्‍हें बैटिंग का मौका नहीं मिला. उन्‍होंने एक ओवर फेंका था, जिसमें पांच रन दिए. हालांकि कोई सफलता नहीं मिला. सीरीज के आखिरी मुकाबले में 24 रन पर 22 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: अर्शदीप सिंह का ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू! वर्ल्‍ड चैंपियन को चयन से पहले करना पड़ सकता है ये काम

Paris Olympics 2024: ड्रोन से न्‍यूजीलैंड महिला टीम की जासूसी करने वाले डिफेंडिंग चैंपियन के कोचिंग स्‍टाफ को मिली सजा, ओपनिंग सेरेमनी से पहले बवाल

Paris Olympics Controversy: मोरक्‍को के फैंस ने मैदान में घुस प्‍लेयर्स पर किया हमला, जान बचाकर भागे मेसी के साथी, दो घंटे बाद अर्जेंटीना का गोल रद्द, VIDEO