टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले लेफ्ट आर्म बॉलर अर्शदीप सिंह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. उनके सिर्फ सीमित ओवर खेलने के बावजूद भारतीय चयनकर्ता उन्हें टेस्ट टीम में चुनने पर विचार कर रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और इस बात की चर्चा काफी तेज है कि उन्होंने इस साल के आखिर में बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.
घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल मैच खेल सकते हैं अर्शदीप
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए घरेलू क्रिकेट में कुछ रेड बॉल मैच खेलने के लिए कहा जा सकता है, जिसकी शुरुआत पांच सितंबर से दलीप ट्रॉफी से होगी. एक सोर्स के अनुसार-
ये भी पढ़ें