बड़ी खबर: अर्शदीप सिंह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू! वर्ल्ड चैंपियन को चयन से पहले करना पड़ सकता है ये काम
Advertisement
Advertisement
अर्शदीप सिंह को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता है
अर्शदीप सिंह को पहले घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा जा सकता है
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले लेफ्ट आर्म बॉलर अर्शदीप सिंह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. उनके सिर्फ सीमित ओवर खेलने के बावजूद भारतीय चयनकर्ता उन्हें टेस्ट टीम में चुनने पर विचार कर रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और इस बात की चर्चा काफी तेज है कि उन्होंने इस साल के आखिर में बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.
अर्शदीप सिंह अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलक फारूकी के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने कुल 17 विकेट लिए थे. हालांकि टेस्ट में डेब्यू से पहले उन्हें एक काम करने के लिए कहा जा सकता है. अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है.
घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल मैच खेल सकते हैं अर्शदीप
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए घरेलू क्रिकेट में कुछ रेड बॉल मैच खेलने के लिए कहा जा सकता है, जिसकी शुरुआत पांच सितंबर से दलीप ट्रॉफी से होगी. एक सोर्स के अनुसार-
अर्शदीप सिंह ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह के साथ टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड हो सकते हैं. यहां तक कि चयनकर्ता सफेद गेंद टीम में कम से कम एक और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के विकल्प के लिए उत्सुक हैं, इसी वजह से जिम्बाब्वे दौरे के लिए खलील अहमद को चुना गया और श्रीलंका दौरे पर भी उन्हें वनडे और टी20 सीरीज के लिए चुना गया.
अर्शदीप सिंह की बात करें तो वो इस समय श्रीलंका दौरे पर बिजी है. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है.
ये भी पढ़ें
Advertisement