एमएम धोनी को वर्ल्ड चैंपियन कप्तान वाले गेंदबाज ने गौतम गंभीर की कोचिंग पर ठोका दावा, कहा- 'ज्यादा समय नहीं टिकेगा'

एमएम धोनी को वर्ल्ड चैंपियन कप्तान वाले गेंदबाज ने गौतम गंभीर की कोचिंग पर ठोका दावा, कहा- 'ज्यादा समय नहीं टिकेगा'
विराट कोहली, गौतम गंभीर और केएल राहुल

Story Highlights:

गौतम गंभीर इन दिनों टीम इंडिया के हेड कोच हैं

जोगिंदर शर्मा ने कहा गौतम गंभीर ज्यादा दिन कोच नहीं रहेंगे

टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है. यह दौरा नए कोच गौतम गंभीर के लिए उनका पहला असाइनमेंट है. टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज खेल रही है. अब भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा का मानना ​​है कि गौतम गंभीर लंबे समय तक भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद पर नहीं रहेंगे. बतौर कोच अच्छे आगाज के बाद भी जोगिंदर को लगता है कि किसी खिलाड़ी के साथ उनके कथित मतभेद के कारण उन्हें पद छोड़ना पड़ सकता है.

गंभीर ज्यादा समय नहीं रहेंगे

 

जोगिंदर शर्मा टीम इंडिया के नए कोच गंभीर के साथी रहे हैं. जब भारत ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब जीता था तब फाइनल में गंभीर ने 75 रनों की पारी खेली थी. जोगिंदर शर्मा ने अंतिम ओवर में कप्तान एमएस धोनी के भरोसे पर खरे उतरते हुए मिस्बाह-उल-हक का विकेट लेकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया था. जोगिंदर का मानना है कि गंभीर ज्यादा समय तक भारत के साथ नहीं रहने वाले. उन्होंने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा,

 

ये भी पढ़ें:

Paris Olympics 2024 Round-Up: मनु भाकर हैट्रिक से चूकीं, निशांत देव को भी क्‍वार्टर फाइनल में मिली हार, जानें 8वें दिन भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का पूरा रिपोर्ट कार्ड

Paris Olympics: निशांत देव ओलिंपिक मेडल जीतने से चूके, मेक्सिको के मार्को ने करीबी मुकाबले में 4-1 से चटाई धूल, 16 साल का इंतजार बढ़ा

Exclusive: मनु भाकर ने जीते दो मेडल फिर भी कोच ने नहीं मनाने दिया जश्न, जानें पॉकेट में हाथ रखने और आइसक्रीम से जुड़ी मजेदार कहानी