IND vs SL : पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल की हार के बाद रोहित शर्मा पहली बार बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट के मैदान में उतरे. श्रीलंका के सामने टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला तो फील्डिंग के दौरान रोहित ने अपनी टीम के स्पिन गेंदबाज वाशिंग्टन सुंदर को झाड़ा. रोहित शर्मा की आवाज स्टंप माइक पर कैद हुई और उनकी यही घटना अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है.
रोहित शर्मा ने सुंदर से क्या कहा ?
दरअसल, 28 ओवर तक श्रीलंका ने पांच विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए थे. इसके बाद पारी के 29वें ओवर में वाशिंग्टन सुंदर गेंदबाजी करने आए और उनके ओवर की चौथी गेंद दुनिथ वेल्लालगे के पैर पर लगी. इस पर सुंदर ने एलबीडबल्यू की तगड़ी अपील की और मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया तो डीआरएस के लिए रोहित शर्मा गेंदबाज से पूछने लगे. सुंदर कुछ सटीक जवाब नहीं दे पा रहे थे और टाइम निकल रहा था तो रोहित ने स्लिप में फील्डिंग करते हुए कहा कि तुम बताओ, मेरे को क्या देख रहा है. सब क्या मैं ही करूं. रोहित का यही बयान सोशल मीडिया में सामने आया और फैंस काफी मजे ले रहे हैं.
रोहित शर्मा ने ठोकी फिफ्टी
वहीं श्रीलंकाई टीम की बात करें तो उसने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट पर भारत के सामने 230 रन बनाए. भारत के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने झटके. इसके जवाब में भारत ने खबर लिखे जाने तक 16 ओवर में तीन विकेट पर 87 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 34 ओवरों में 144 रन की दरकार थी. जबकि रोहित शर्मा बल्ले से 47 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के से 58 रन बनाकर पवेलियन जा चुके थे.
ये भी पढ़ें :-
कुसाले को ओलिंपिक मेडल जीतते ही मिली डबल खुशखबरी, 9 साल में पहली बार मिला प्रमोशन, अब बने ऑफिसर