IND vs SL : रोहित शर्मा को श्रीलंका के सामने मैदान में आते ही याद आई वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार, कहा -उस टूर्नामेंट में...

IND vs SL : रोहित शर्मा को श्रीलंका के सामने मैदान में आते ही याद आई वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार, कहा -उस टूर्नामेंट में...
श्रीलंका सीरीज से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे

IND vs SL : रोहित शर्मा ने को याद आई वर्ल्ड कप 2023 की हार

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए जैसे ही कप्तान रोहित शर्मा काफी लंबे समय बाद वनडे सीरीज के लिए मैदान में आए तो उन्हें पिछले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में के फाइनल में मिलने वाली करारी हार याद आ गई. जिसके चलते रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद बड़ा बयान दे दिया.


रोहित शर्मा ने क्या कहा ?


श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के मैदान में श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, शिवम दुबे, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव को शामिल किया और कहा,

 

हमारी टीम में काफी शानदार बैलेंस है. हमारा वर्ल्ड कप 2023 शानदार गया लेकिन हम फिनिश लाइन को क्रॉस नहीं कर सके थे. लेकिन उस टूर्नामेंट में काफी सकरात्मक चीजें रही थी. हमने ऐसा माहौल बनाया था, जिसमें खिलाड़ी आकर पूरी आजादी से खेल रहे थे. अब मैं अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करूंगा.

 

रोहित की निगाहें अब 2027 वर्ल्ड कप पर 


रोहित शर्मा की बात करें तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को जिताने के बाद उन्होंने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जबकि रोहित अभी भारत के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे. रोहित और विराट मिलकर अब भारत को आगामी 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताना चाहेंगे. जबकि इसके बाद दोनों खिलाड़ियों की निगाहें 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर भी होगी. जिसके लिए श्रीलंका दौरे पर गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया अपनी तैयारी का धमाकेदार नजारा पेश करना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

कुसाले को ओलिंपिक मेडल जीतते ही मिली डबल खुशखबरी, 9 साल में पहली बार मिला प्रमोशन, अब बने ऑफिसर

इरफान पठान के नाम से झूठ फैलाने वाले पाकिस्‍तान को हरभजन सिंह ने लताड़ा, कहा- अंग्रेजी में सवाल पूछ लिया तो पंगा हो जाएगा

पीवी सिंधु ने Paris Olympics 2024 से बाहर होने के बाद रिटायरमेंट पर दी अपडेट, अगले ओलिंपिक को लेकर कही बड़ी बात