IND vs SL, Shreyas Iyer : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ श्रेयस अय्यर की भी टीम इंडिया में वापसी हो गई है. वर्ल्ड कप 2023 वाली वनडे टीम इंडिया में नंबर चार की भूमिका निभाने वाले श्रेयस अय्यर को पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर भी जगह मिली थी. लेकिन तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच के बाद अय्यर ने टीम से अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद टेस्ट मैच से किनारा करने के लिए अय्यर को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर भी कर दिया था. लेकिन अब अय्यर ने अपने चेहते कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में वापसी के साथ बड़ा बयान दे दिया.
श्रेयस अय्यर ने गंभीर को लेकर क्या कहा ?
दरअसल, आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए टीम को चैंपियन बनाया. जबकि उनके साथ गौतम गंभीर केकेआर के मेंटोर की भूमिका निभा रहे थे. पूरे सीजन गंभीर और अय्यर की जुगलबंदी देखने को मिली और अब टीम इंडिया नया हेड कोच बनने के बाद गंभीर ने अय्यर को वापस बुलाया.
इस सीरीज में मैं आजादी के साथ अपना नैचुरल खेल खेलूंगा. मुझे परिस्थितियों के बारे में ज्यादा नहीं सोचना है. हमारे पास एक शानदार टीम है और हर एक खिलाड़ी अपने टॉप पर है. गौतम गंभीर के साथ मैंने दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ काम किया, जब वह टीम के कप्तान थे. इसके बाद केकेआर में भी वह मेरे साथ थे.
अय्यर ने आगे कहा,
मुझे कोई भी ऐसी घटना नहीं याद है जब उन्होंने आप पर किसी भी तरह का दबाव डाला हो, उनके साथ रहना हमेशा अच्छा होता है. आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है और उन्हें पता है कि किस टीम के खिलाफ कौन सी रणनीति के साथ खेलना है.
भारत के लिए 59 वनडे खेल चुके हैं अय्यर
श्रेयस अय्यर की बात करें तो वह भारत के लिए अभी तक 59 वनडे मैचों में 2383 रन बना चुके हैं. जबकि भारत के लिए पिछला वनडे मैच 17 दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके बाद 29 साल के हो चुके अय्यर की फिर से वनडे टीम इंडिया में वापसी हुई है.
ये भी पढ़ें :-
कुसाले को ओलिंपिक मेडल जीतते ही मिली डबल खुशखबरी, 9 साल में पहली बार मिला प्रमोशन, अब बने ऑफिसर