IND vs SL : श्रीलंका दौरे के लिए शुभमन गिल को टी20 और वनडे टीम इंडिया का उपकप्तान चुना गया. जबकि सूर्यकुमार यादव को टी20 का नया कप्तान बनाया गया. इतना ही नहीं टीम इंडिया में रियान पराग को मौका दिया गया. जबकि जिम्बाब्वे में शानदार प्रदर्शन के बावजूद जब ऋतुराज गायकवाड़ को टी20 और वनडे टीम से बाहर रखा गया तो भारत के पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता रह चुके कृष्णमाचारी श्रीकांत ने गायकवाड़ का समर्थन करते हुए शुभमन गिल पर निशाना साधा.
के. श्रीकांत ने क्या कहा ?
भारत के पूर्व खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीलंका दौरे पर चुनी जाने वाली टीम इंडिया को लेकर कहा,
हर एक खिलाड़ी की किसमत शुभमन गिल जैसी नहीं होती. ऋतुराज गायकवाड़ टी20 क्रिकेट में ऑटोमेटिक चॉइस है. गायकवाड़ को अधिक रन बनाने चाहिए और चयनकर्ताओं को उन्हें देखना चाहिए.
श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम इंडिया :- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.
ये भी पढ़ें :-