श्रीलंकाई विकेटकीपर ने विराट कोहली से की स्पेशल गिफ्ट की डिमांड, मैच के बाद ड्रेसिंग रूम से बाहर आकर कोहली ने पूरी की ख्वाहिश, VIDEO

श्रीलंकाई विकेटकीपर ने विराट कोहली से की स्पेशल गिफ्ट की डिमांड, मैच के बाद ड्रेसिंग रूम से बाहर आकर कोहली ने पूरी की ख्वाहिश, VIDEO
मैच के दौरान शॉट खेलते विराट कोहली

Highlights:

श्रीलंकाई विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने विराट से स्पेशल गिफ्ट की डिमांड की थीविराट ने मैच के बाद मेंडिस को जर्सी गिफ्ट की

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया ने बेहद खराब प्रदर्शन किया जिसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया को 2-0 से सीरीज गंवानी पड़ी. भारत को तीसरे वनडे मुकाबले में 110 रन से हार मिली. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला एक तरफा रहा जहां भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने घुटने टेक दिए. पहला मैच टाई होने के बाद टीम इंडिया को दूसरे मुकाबले में हार मिली और फिर तीसरे मुकाबले में टीम को 110 रन से हार मिली. भारत को दूसरे मैच में 32 रन से हार मिली थी.

 

विराट ने दी स्पेशल गिफ्ट

 

पूरी सीरीज में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और बुरी तरह फ्लॉप रहे. सीरीज में बल्ले से फेल रहने के बावजूद विराट कोहली से श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने स्पेशल डिमांड कर दी. मेंडिस ने विराट से साइन की गई जर्सी मांगी थी. ऐसे में कोहली ने मेंडिस की ये रिक्वेस्ट मान ली और मैच खत्म होने के बाद उन्हें जर्सी दी.

 

 

 

विराट कोहली ड्रेसिंग रूम से बाहर निकले और मेंडिस को साइन की गई जर्सी भेंट की. विराट जैसे ही बाहर आए सभी फैंस शोर मचाने लगे. कई फैंस ने तो यहां तक कहा कि विराट कोहली जमीन से जुड़े हैं.

 

बता दें कि भारतीय बल्लेबाज जहां संघर्ष करते दिखे वहीं रोहित शर्मा ने कमाल का खेल दिखाया. पहले दो मैचों में विराट ने दो अर्धशतक ठोके. लेकिन रोहित के अलावा और कोई कुछ खास नहीं कर पाया. पूरी सीरीज में भारतीय स्पिनर्स संघर्ष करते दिखे. ऐसे में मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे लिए स्पिनर्स दिक्कत नहीं हैं. लेकिन हमें इसकी तैयारी करनी होगी. सभी खिलाड़ियों को अपने प्लान सामने लेकर आना होगा. सीरीज हार का मतलब ये नहीं है कि दुनिया खत्म हो गई है. हमारे खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से कमाल का खेल दिखा रहे हैं.

 

हमने सीरीज गंवाई लेकिन मुझे लगता है कि हमें कुछ चीजों में सुधार करना होगा. हमें वापस जाकर इन गलतियों को सुधारना होगा और सही प्लान के साथ उतरना होगा.

 

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: विनेश फोगाट के लिए लड़ेंगे पेरिस बार के चार बड़े वकील, CAS के सामने रखेंगे भारतीय पहलवान का पक्ष

Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट ने लिया संन्‍यास, पेरिस ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई होने के बाद छोड़ी कुश्‍ती

IND vs SL: 'अपनी गलती को मानो', रोहित शर्मा ने भारतीय बल्लेबाजों के स्पिन खेलने की काबिलियत पर उठाए सवाल