IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है. इसके लिए बीसीसीआई ने पहली बार गौतम गंभीर की कोचिंग में खेलने वाली वनडे और टी20 टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. सूर्यकुमार यादव को जहां टी20 टीम इंडिया नया कप्तान चुना गया. वहीं सूर्यकुमार यादव भारत की वनडे टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके और एक नए खिलाड़ी के चलते उन्हें वनडे से बाहर होना पड़ा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा ओर विराट कोहली दोनों ने वनडे सीरीज के लिए वापसी कर ली है.
सूर्यकुमार की जगह रियान पराग को मिला मौका
दरअसल, भारत के जिम्बाब्वे दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान रियान पराग को पहली बार खेलने का मौका मिला. अब रियान पराग पर बीसीसीआई और टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर ने भरोसा जताते हुए उन्हें वनडे टीम इंडिया में भी पहली बार मौका दिया गया है. जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ माना जा रहा है कि मिडिल ऑर्डर में खेलने के चलते सूर्यकुमार यादव को इस खिलाड़ी के चलते बाहर होना पड़ा है. सूर्यकुमार यादव अभी तक भारत के लिए 37 वनडे मैचों में 773 रन ही बना सके हैं.
रियान पराग और हर्षित राणा की खुली किस्मत
राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगतार रन बरसाने वाले रियान पराग को मौका दिया गया है. अब वह वनडे क्रिकेट में भी खुद को साबित करना चाहेंगे. जबकि उनके अलावा शुभमन गिल को पहली बार वनडे टीम का उपकप्तान चुना गया तो ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है. इसके अलावा रवींद्र जडेजा की जगह वाशिंग्टन सुंदर को मौका दिया गया है. जबकि रियान के अलावा केकेआर के लिए आईपीएल 2024 जीतने वाले गंभीर के चेहते तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है.
श्रीलंका दौरे के लिए भारत का शेड्यूल :-
मैच | दिन | स्थान |
पहला टी20 | 27 जुलाई | पल्लेकेले |
दूसरा टी20 | 28 जुलाई | पल्लेकेले |
तीसरा टी20 | 30 जुलाई | पल्लेकेले |
पहला वनडे | 2 अगस्त | कोलंबो |
दूसरा वनडे | 4 अगस्त | कोलंबो |
तीसरा वनडे | 7 अगस्त | कोलंबो |
ये भी पढ़ें :-