IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर विराट कोहली के पास सबसे बड़ा शतकवीर बनने का मौका, निशाने पर सचिन तेंदुलकर का खास रिकॉर्ड

IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर विराट कोहली के पास सबसे बड़ा शतकवीर बनने का मौका, निशाने पर सचिन तेंदुलकर का खास रिकॉर्ड
विराट कोहली टीम इंडिया के बल्लेबाज

Story Highlights:

विराट कोहली के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

विराट कोहली श्रीलंका में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले विदेशी बन सकते

टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होने वाला है. इस दौरे पर वनडे सीरीज में विराट कोहली पर सबकी नजर होने वाली है. विराट श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वह श्रीलंका में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन सकते हैं. इस मुकाम को हासिल करने के लिए विराट कोहली को सिर्फ एक शतक की दरकार है. साथ ही वह सभी फॉर्मेट को मिलाकर श्रीलंका में बतौर विदेशी बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.

विराट के निशाने पर सचिन का रिकॉर्ड

 

विराट कोहली पूरे 7 साल के बाद श्रीलंका की जमीन पर वनडे खेलने जा रहे हैं. आखिरी बार उन्होंने साल 2017 में श्रीलंका में वनडे मैच खेला था. इस दौरान उनके पास सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. वह श्रीलंका में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन सकते हैं. इस मुकाम को हासिल करने के लिए विराट कोहली को सिर्फ एक शतक की दरकार है. फिलहाल श्रीलंका में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने 5-5 वनडे शतक ठोके हैं.

टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा. इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है. टी20 के तीनों मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. वनडे सीरीज के सारे मुकाबले कोलंबो में होने हैं.  


ये भी पढ़ें :- 

ENG vs WI : जो रूट और हैरी ब्रूक के शतकों व बशीर के पंजे से इंग्लैंड ने सीरीज पर जमाया कब्ज़ा, वेस्टइंडीज को 241 रनों से रौंदा

PAK vs NEP : पाकिस्तान ने 9 विकेट की धमाकेदार जीत से सेमीफाइनल के लिए ठोका दावा, महिला एशिया कप से बाहर होने की दहलीज पर नेपाल

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच अब हो सकती है बाइलेटरल सीरीज, पड़ोसी मुल्क से आई बड़ी अपडेट