वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम इंडिया (West Indies vs Team India) का ऐलान किया जा चुका है. जिमसें टेस्ट टीम इंडिया के लिए चौंकाने वाला फैसला किया गया और पुजारा को टेस्ट टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. जिसके बाद अब पुजारा टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तुरंत घरेलू क्रिकेट में वापसी करके खुद को साबित करना चाहते थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अब पुजारा दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
टाइम ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुजारा भारतीय घरेलू क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. उन्हें वेस्ट जोन की टीम में शामिल किया जा सकता है. वेस्ट जोन की टीम में पुजारा और सूर्यकुमार यादव दोनों खिलाड़ियों को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौरपर रखा गया था. अब ये दोनों खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की जगह वेस्ट जोन की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. जायसवाल और गायकवाड़ दोनों को वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना गया है. जिन्हें भारतीय टेस्ट टीम में नंबर तीन पर पुजारा के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.
नंबर तीन पर मिलेगी जगह
हालांकि जायसवाल और गायकवाड़ दोनों सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल के होते हुए दोनों खिलाड़ियों के लिए ओपनिंग में जगह बनना मुश्किल है. अब पुजारा टेस्ट टीम में नहीं हैं तो नंबर तीन पर दोनों युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :-
कुपोषण से लड़ा, CRPF में सेलेक्शन नहीं, ट्रायल में फेल, अब टीम इंडिया में शामिल हुआ यह खिलाड़ी, कहा- टेस्ट नहीं खेले तो क्या खेले
'उसके पास नारे लगाने वाले लोग नहीं', पुजारा को बाहर करने पर गावस्कर का तीखा हमला, पूछा- वही बाहर क्यों, दूसरों ने कौनसे रन बनाए