IND vs WI: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज को दी बैटिंग, इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू, देखिए प्लेइंग इलेवन

IND vs WI: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज को दी बैटिंग, इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू, देखिए प्लेइंग इलेवन

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिजटाउन में है. इसमें भारत ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने डेब्यू किया है. इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने इस मुकाबले के लिए तीन पेसर और दो स्पिनर प्लेइंग इलेवन में शामिल किए हैं. इसके तहत मुकेश के अलावा शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक तेज गेंदबाज होंगे. रवींद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव दूसरे स्पिनर रहेंगे. वेस्ट इंडीज टीम में शिमरॉन हेटमायर की वापसी हुई है. वे करीब दो साल से बाहर चल रहे थे. 

 

वनडे सीरीज से पहले भारत ने मोहम्मद सिराज को आराम दिया और घर भेज दिया. उन्हें पैर में हल्की चोट भी है. साथ ही वे वर्ल्ड कप 2023 की टीम का हिस्सा बनने के प्रबल दावेदार हैं. इस वजह से टीम इंडिया उनको लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते. ऐसे में मुकेश कुमार को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने पिछले सप्ताह ही टेस्ट डेब्यू किया था. मुकेश ने अभी तक 24 लिस्ट ए मैच खेले हैं और इनमें 26 विकेट लिए हैं. 71 रन पर तीन विकेट उऩका बेस्ट प्रदर्शन है.

 

 

भारत ने प्लेइंग इलेवन में उमरान को भी मौका दिया है. वे जनवरी 2023 के बाद पहली बार वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं. बल्लेबाजी में सूर्या को मौका दिया गया है. वे अभी तक के वनडे करियर में प्रभावित नहीं कर पाए हैं. लेकिन टीम मैनेजमेंट उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें पर्याप्त मौके देना चाहता है. 

 

भारत की प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक.

 

वेस्ट इंडीज की प्लेइंग इलेवन


शे होप (कप्तान), रॉवमैन पॉवेल, एलिक एथेनाज, शिमरॉन हेटमायर, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, केविन सिंक्लेयर, डॉमिनिक ड्रेक्स, यानिक करिया, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती.

 

ये भी पढ़ें

भारत में World Cup 2023 खेलने का टूटा सपना, अब 1 महीने के अंदर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट कटाकर मनाया जश्न

IND vs WI: भारत 3 साल 7 महीने से वेस्ट इंडीज से वनडे में नहीं हारा, जानिए कब और कैसे मिली थी आखिरी शिकस्त

SL vs PAK: पाकिस्तान ने 4 दिन के अंदर श्रीलंका को धूल चटाई, घर में दी करारी शिकस्त, बाबर की सेना पारी और 222 रन से जीती