SL vs PAK: पाकिस्तान ने 4 दिन के अंदर श्रीलंका को धूल चटाई, घर में दी करारी शिकस्त, बाबर की सेना पारी और 222 रन से जीती

SL vs PAK: पाकिस्तान ने 4 दिन के अंदर श्रीलंका को धूल चटाई, घर में दी करारी शिकस्त, बाबर की सेना पारी और 222 रन से जीती

पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में पारी और 222 रन से हराकर दो मैच की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. बाएं हाथ के स्पिनर नौमान अली के सात विकेटों के बूते पाकिस्तान ने चौथे दिन ही श्रीलंका को नेस्तनाबूद कर दिया. मेजबान टीम पूरे दिन भी नहीं टिक पाई और दूसरी पारी में 67.4 ओवर में 188 रन पर ढेर हो गई जबकि उसके ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े. इसका मतलब है कि 10 विकेट 119 रन के अंदर गिर गए. पारी और 222 रन से मिली शिकस्त श्रीलंका के लिए घर में टेस्ट में सबसे बड़ी हार है. साथ ही पाकिस्तान की घर से बाहर सबसे बड़ी जीत है. पाकिस्तान ने गॉल में पहला टेस्ट चार विकेट से जीता था.

 

कोलंबो टेस्ट में नौमान अली ने 70 रन देकर सात विकेट लिए. इसके जरिए उन्होंने यासिर शाह का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 76 रन देकर 2015 में सात विकेट लिए थे. नौमान दूसरे ही पाकिस्तानी गेंदबाज हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में एक पारी में सात विकेट लिए हैं.

 

मेजबान टीम पहली पारी में 166 रन पर ढेर हो गई थी. पहली पारी में भी उसके बल्लेबाज पूरा दिन तक नहीं खेल पाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने जोरदार बैटिंग की और पांच विकेट पर 576 रन का स्कोर खड़ा किया. उसकी ओर से ओपनर अब्दुल्ला शफीक (201) ने दोहरा शतक लगाया तो आगा सलमान (131) ने शतकीय पारी खेली. शान मसूद (51), सऊद शकील (57) और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक लगाया. पाकिस्तान ने पहली पारी के आधार पर 410 रन की विशाल बढ़त ली थी.

 

श्रीलंका की दूसरी पारी में क्या हुआ

 

दूसरी पारी में श्रीलंका को कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (41) और निशान मदुष्का (33) ने शानदार शुरुआत की. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हुई. दोनों ने शानदार तरीके से पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना किया. नौमान अली की फिरकी ने पाकिस्तान को पहली कामयाबी दिलाई. इसके बाद तो एक के बाद एक श्रीलंकाई बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. देखते ही देखते स्कोर छह विकेट पर 141 रन हो गया. अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ही मुकाबला कर सके. उन्होंने अर्धशतक लगाया और वे 63 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका के शुरुआती सात विकेट नौमान अली को ही मिले. बाद में नसीम शाह ने आखिरी तीन विकेट चटकाते हुए श्रीलंकाई पारी का अंत किया.

 

इससे पहले पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 563 रन से आगे खेलते हुए सिर्फ 10 मिनट बल्लेबाजी की और कप्तान बाबर आजम ने पारी घोषित करने का फैसला किया. मोहम्मद रिजवान ने सुबह अपना अर्धशतक पूरा किया. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका आठवां अर्धशतक है. शफीक ने 201 रन की पारी खेली. उन्होंने 326 गेंद का सामना करते हुए 19 चौके और चार छक्के मारे. टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले शफीक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 160 रन था जो उन्होंने पिछले सल श्रीलंका के खिलाफ ही बनाया था. 

 

ये भी पढ़ें

भारत में World Cup 2023 खेलने का टूटा सपना, अब 1 महीने के अंदर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट कटाकर मनाया जश्न

IND vs WI: भारत 3 साल 7 महीने से वेस्ट इंडीज से वनडे में नहीं हारा, जानिए कब और कैसे मिली थी आखिरी शिकस्त

IND vs WI, Siraj : वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम इंडिया से सिराज क्यों हो गए बाहर, अब BCCI ने बताई असली वजह