IND vs WI, Siraj : वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम इंडिया से सिराज क्यों हो गए बाहर, अब BCCI ने बताई असली वजह

IND vs WI, Siraj : वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम इंडिया से सिराज क्यों हो गए बाहर, अब BCCI ने बताई असली वजह

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है. इससे ठीक पहले भारत के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाले मोहम्मद सिराज को वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है. जिसके पीछे की वजह बीसीसीआई ने बताते हुए कहा कि उनके टखने में दर्द है. जिससे मेडिकल टीम ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी है.


पांच अक्टूबर 2023 से भारत में ही खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई अपने सभी प्रमुख तेज गेंदबाजों को फिट और तरोताजा रखना चाहती है. यही कारण है कि शमी को जहां वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है. वहीं अब सिराज को भी बीसीसीआई ने रेस्ट के लिए वेस्टइंडीज से घर भेज दिया है. वह टेस्ट टीम के खिलाड़ी आर. अश्विन, अजिंक्य रहाणे और केएस भरत के साथ घर जाएंगे.

 

सिराज की जगह कोई नहीं हुआ शामिल 


वहीं बीसीसीआई ने इस बात का भी ऐलान किया कि अब सिराज की जगह वनडे टीम इंडिया में किसी अन्य तेज गेंदबाज को शामिल नहीं किया गया है. जिससे जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार और उमरान मलिक के कंधों पर तेज गेंदबाजी का जिम्मा होगा. जो रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगे और वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा भी पेश करना चाहेंगे.

 

दो मैच में चटकाए 7 विकेट 


सिराज की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हने कुल 7 विकेट चटकाए. जबकि पिछला वनडे मैच सिराज ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. सिराज इस साल भारत के लिए अभी तक 8 वनडे मैच और 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. 24 वनडे मैचों में उनके नाम 43 विकेट तो 21 टेस्ट मैचों में उनके नाम 59 विकेट दर्ज हैं. 

 

भारत की वनडे टीम अब इस प्रकार है :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

 

ये भी पढ़ें :- 

Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी पर रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट, कहा - वर्ल्ड कप से पहले…
Deodhar Trophy : जिसे इमर्जिंग एशिया कप में नहीं खिलाया एक भी मैच, उसी ने देवधर ट्रॉफी में आते ही उड़ाया शतक, 121 रन ठोक रिंकू सिंह वाली टीम को हराया