भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई से खेला जाना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच विनर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर बड़ी अपडेट दे डाली है. रोहित शर्मा का मानना है कि आगामी वर्ल्ड कप 2023 से पहले जसप्रीत बुमराह जितने मैच खेलेंगे, वह उनके और हमारे दोनों के लिए अच्छा होगा. क्योंकि काफी बड़ी इंजरी के बाद वह वापसी कर रहे हैं.
आयरलैंड दौरे पर क्या जाएंगे बुमराह ?
वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 जुलाई को होने वाले पहले वनडे मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा कि हमारी टीम के साथ उनका जो अनुभव रहा है. वह कमाल है और जिस तरह की चीज वो टीम के अंदर लेकर आते हैं. वह काफी महत्वपूर्ण है. बुमराह काफी बड़ी इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं. अभी मुझे पता नहीं है कि वह आयरलैंड जाएंगे या नहीं. इन चीजों का चुनाव नहीं किया गया है.
बुमराह का अधिक मैच खेलना अहम
रोहित ने आगे कहा कि अगर उन्हें मैच खेलने का मौका मिलता है तो ये हम सभी के लिए अच्छी बात होगी. वर्ल्ड कप 2023 से पहले जितने अधिक से अधिक वह मैच खेल सकेंगे. वह हमारे लिए अच्छा रहेगा. इतनी बड़ी इंजरी के बाद जब खिलाड़ी वापस आता है तो खुद को मैच की फीलिंग और उसके माहौल में ढालना एक बड़ा चैलेंज होता है. अगर वो वापसी करके मैच खेलते हैं तो इससे उन्हें काफी फायदा होगा. एक महीने में जितने हो सके मैच उन्हें खेलने का मौक़ा मिलना चाहिए. हम लगातार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के साथ संपर्क में हैं और देखते हैं कि चीजें किस तरह से जाती हैं.
ये भी पढ़ें :-