IND vs WI: वेस्ट इंडीज ने दूसरे टेस्ट के लिए किया बड़ा बदलाव, टीम में आया गेंद से धूम मचाने वाला नया चेहरा

IND vs WI: वेस्ट इंडीज ने दूसरे टेस्ट के लिए किया बड़ा बदलाव, टीम में आया गेंद से धूम मचाने वाला नया चेहरा

West Indies Squad for 2nd Test: वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. मेजबान टीम ने 20 जुलाई से शुरू हो रहे पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट (Port Of Spain Test) के लिए एक तब्दीली की और केविन सिंक्लेयर को शामिल किया है. वह पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं. ऑफ स्पिन ऑलराउंडर केविन सिंक्लेयर (Kevin Sinclair) ने रेमन रेफर की जगह ली है. रेफर हालांकि इंजरी कवर के तौर पर टीम के साथ रहेंगे. पहला टेस्ट विंडीज टीम तीन दिन के अंदर पारी और 141 रन से हार गई थी. उसे भारत की स्पिन जोड़ी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने काफी परेशान किया था. अश्विन ने तो मैच में कुल 12 विकेट चटकाए थे.

 

23 साल के सिंक्लेयर गयाना से आते हैं. उन्होंने अभी तक 18 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 23.98 की औसत से 54 विकेट लिए हैं. 33 रन पर छह विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. उनके नाम छह अर्धशतकों और 29.07 की औसत से 756 रन भी हैं. इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश ए के खिलाफ उन्होंने काबिलियत दिखाई थी. तब तीन मैच की सीरीज में 25.69 की औसत से 13 विकेट लेकर वे सबसे आगे रहे थे. वेस्ट इंडीज ए ने वह सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी. उस सीरीज में सिंक्लेयर ने 49.66 की औसत से 149 रन बनाए थे और 60 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था.

 

सिंक्लेयर को इंटरनेशनल क्रिकेट का कितना अनुभव


सिंक्लेयर अभी तक वेस्ट इंडीज के लिए सात वनडे और छह टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. इनमें कुल 15 विकेट वे ले चुके हैं. हाल ही में वह जिम्बाब्वे में हुए वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में भी खेले थे. यहां पर उन्होंने तीन मैच में दो शिकार किए थे. वेस्ट इंडीज टीम भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी.

 

विंडीज टीम के पास दूसरे टेस्ट के लिए केमार रोच, अल्जारी जोसफ, शेनोन गेब्रियल और जेसन होल्डर के विकल्प तेज गेंदबाजी के लिए रहेंगे. सिंक्लेयर के अलावा रहकीम कॉर्नवॉल और जोमेल वारिकन दो स्पिन विकल्प होंगे. पहले टेस्ट में कॉर्नवॉल को काफी समय तक मैदान से दूर रहना पड़ा था. ऐसे में उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे थे मगर वे टीम का हिस्सा हैं.

 

रेफर को नाकामी की चुकानी पड़ी कीमत


पहले टेस्ट में रेफर तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे. लेकिन वे नाकाम रहे थे. 32 साल का यह खिलाड़ी दो और 11 रन बना सका था. ऐसे में दूसरे टेस्ट में विंडीज टीम में नया नंबर तीन बल्लेबाज दिखेगा. देखना होगा कि क्या किर्क मैंकेंजी को डेब्यू का मौका मिलेगा.

 

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए वेस्ट इंडीज स्क्वॉड


क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक एथेनेज, टैगनरीन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ डा सिल्वा, शेनोन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसफ, किर्क मैकेंजी, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वारिकन.

 

ये भी पढ़ें

धोनी के घर पहुंचे टीम इंडिया के दो पूर्व सितारे, बाइक कलेक्शन देखकर अचरज में पड़े, बोले- कोई पागल ही ऐसा कर सकता है, देखिए Video

'मुझे बेहद अजीब लगा क्योंकि विराट कोहली उस दौरान कप्तान थे', टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए थे चहल, अब किया बड़ा खुलासा

IND vs WI Test: भारतीय टीम के साथ धोखा..? वेस्टइंडीज की 'B टीम' से भिड़ाया, असली टीम तो कहीं और है!