IND vs WI 3rd T20I: टीम इंडिया आज हारी तो चकनाचूर होगा 6 साल का विजयी रथ, वेस्ट इंडीज रच देगा कामयाबी का नया इतिहास

IND vs WI 3rd T20I: टीम इंडिया आज हारी तो चकनाचूर होगा 6 साल का विजयी रथ, वेस्ट इंडीज रच देगा कामयाबी का नया इतिहास

India vs West Indies 3rd T20I: भारत और वेस्ट इंडीज तीसरे टी20 मुकाबले में 8 अगस्त को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. इस मैच में विंडीज टीम के पास सीरीज कब्जाने का मौका होगा तो भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) सीरीज में जिंदा रहने की ख्वाहिश के साथ उतरेगी. रॉवमैन पॉवेल (Rovman Powell) की कप्तानी में वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) ने पहले दो टी20 मुकाबलों में भारत पर करीबी जीत दर्ज की और अब इतिहास रचने के मुहाने पर है. कैरेबियाई टीम के पास भारत के खिलाफ पहली बार तीन मैच की टी20 सीरीज जीतने का मौका रहेगा. अभी तक यह टीम ऐसा करने में नाकाम रही है. अगर वेस्ट इंडीज गयाना में तीसरा टी20 भी जीत जाते हैं तब भारत के खिलाफ चला आ रहाा लगातार पांच टी20 सीरीज गंवाने का सिलसिला भी खत्म हो जाएगा.

 

वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ 2016 में आखिरी बार कोई टी20 सीरीज जीती थी. तब अमेरिका में हुई दो मैच की सीरीज को उसने 1-0 से अपने नाम किया था. इसके बाद घर और बाहर उसने लगातार पांच सीरीज भारत के खिलाफ गंवाई. वर्तमान सीरीज से पहले वेस्ट इंडीज ने कभी भारत के खिलाफ एक सीरीज में लगातार दो टी20 मुकाबले भी नहीं जीते थे. इस तरह से उसने अपने पुराने रिकॉर्ड को तो सुधार ही दिया है. अब सीरीज कब्जाकर कामयाबी में चार चांद लगाने का मौका रहेगा.

 

वेस्ट इंडीज के पास 6 साल बाद लगातार दो T20I सीरीज जीतने का मौका

 

गयाना में अगर वेस्ट इंडीज हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम इंडिया  को मात दे देती है तो 2017 के बाद वह पहली बार लगातार दो टी20 सीरीज जीतने का कारनामा भी कर देगी. इस टीम ने मार्च 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैच की टी20 सीरीज अपने नाम की थी. तब उसने 2-1 से प्रोटीयाज टीम को मात दी थी. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज जीतना वेस्ट इंडीज के आत्मविश्वास के लिए संजीवनी का काम करेगा. अगले साल जून में उसे अपने घर में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. वर्तमान की कामयाबियां विंडीज खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाएगी.

 

वेस्ट इंडीज ने पहले टी20 में चार रन से जीत दर्ज की थी और दूसरे में दो विकेट से कामयाबी हासिल की. अभी तक की सीरीज में निकोलस पूरन ने कमाल की बल्लेबाजी की है. गेंदबाजों ने भी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए डेरेन सैमी के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ का काम आसान किया है.
 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023 से पहले क्या पाकिस्तान के बाबर आजम की छिनेगी कप्तानी, PCB चीफ ने दी बड़ी अपडेट
IND vs WI : वेस्टइंडीज से हारा भारत तो टीम इंडिया के समर्थन में उतरे मोहम्मद कैफ, कहा - बुमराह के बिना...
Babar Azam Century : श्रीलंका में गरजा बाबर आजम का बल्ला, T20 में 104 रनों की पारी से कोलंबो को जिताया मैच