वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में जहां अभी तक भारत की ओपनिंग जोड़ी पर कई सवाल खड़े हो रहे थे. वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने चौथे टी20 में अमेरिका के मैदान पर आलोचकों को करारा जवाब देते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. गिल (77) और जायसवाल (84 रन नाबाद) के बीच ओपनिंग में 178 रनों का चेज करते हुए टी20 में भारत की तरफ से सबसे अधिक 165 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. जिससे भारत ने आसानी से चौथे टी20 में 9 विकेट से जीत हासिल कर डाली. भारत के लिए गेंदबाजी में तीन विकेट जहां अर्शदीप सिंह ने लिए. वहीं बल्लेबाजी में गिल और यशस्वी ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा डाले. अब सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ गई है. इस सीरीज 5वां और अंतिम मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा.
गिल और जायसवाल ने उड़ाए चौके-छक्के
178 रनों के लक्ष्य का अमेरिका की बैटिंग पिच पर पीछा करने उतरे भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल दोनों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को खदेड़ कर रख डाला. पहले 6 ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने बिना विकेट गंवाए 66 रन बटोर डाले. जबकि दस ओवर तक दोनों के बीच ओपनिंग में 100 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. इसके बाद 30 गेंदों में जहां शुभमन गिल ने तीन चौके और तीन छक्के से अपनी फिफ्टी पूरी की. वहीं अपने करियर का दूसरा टी20 मैच खेलने वाले यशस्वी ने 33 गेंदों में 9 चौके से करियर की पहली टी20 फिफ्टी पूरी कर डाली.
गिल और यशस्वी की रिकॉर्ड साझेदारी
गिल और यशस्वी ने अर्धशतक जमाने के बाद भी आक्रामक अंदाज नहीं बदला. जिससे भारत बहुत जल्दी जीत की तरफ पहुंच गया था. लेकिन तभी गिल 47 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के से 77 रन बनाकर चलते बने. जिससे यशस्वी और गिल के बीच 165 रनों की ओपनिंग साझेदारी का अंत हुआ. हालांकि टी20 क्रिकेट के इतिहास में रनों का पीछा करते हुए भारत की तरफ से ये सबसे अधिक रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप बन गई. नंबर तीन पर तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने आए. इसके बाद दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे और भारत ने आसानी से 17 ओवरों में एक विकेट पर 179 रन बनाकर 9 विकेट से मैच को अपने नाम कर डाला. भारत के लिए यशस्वी 51 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के से 84 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि तिलक वर्मा भी सात रन बनाकर नाबाद रहे.
57 रन पर वेस्टइंडीज के गिरे 4 विकेट
मैच में इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालंकि उसकी शुरुआत सही नहीं रही और 57 रन के स्कोर तक उसके चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. जिसमें काइल मायर्स (17), ब्रैंडन किंग (18), निकोलस पूरन (1) और रोवमैन पॉवेल (1) कुछ ख़ास नहीं कर सके.
हेटमायर की मार
4 विकेट गिरने के बाद शिमरोन हेटमायर ने पारी को संभाला और शाई हॉप के साथ वेस्टइंडीज के स्कोर को आगे बढाया. इन दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी हॉप 29 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के से 45 रन बनाकर चलते बने. जबकि हेटमायर ने हिट करना जारी रखा और 39 गेंदों में तीन चौके व चार छक्के उड़ाकर 61 रनों की पारी खेल डाली. जिससे वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 178 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए सबसे अधिक चार ओवर के स्पेल में 38 रन देकर तीन विकेट अर्शदीप सिंह ने चटकाए. जबकि दो विकेट कुलदीप यादव को मिले.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 में होने वाले महामुकाबले पर शादाब खान को इस बात का डर, कहा - मानसिक रूप से...
IND vs WI : तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल अब गेंदबाजी पर भी देंगे ध्यान, कोच ने दिया बड़ा संकेत