IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 में होने वाले महामुकाबले पर शादाब खान को इस बात का डर, कहा - मानसिक रूप से...

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 में होने वाले महामुकाबले पर शादाब खान को इस बात का डर, कहा - मानसिक रूप से...

भारत में पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का अब सभी फैंस को इंजतार है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसके लिए अभी से तमाम क्रिकेट दिग्गज और खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. इसी बीच पाकिस्तान के खिलाड़ी शादाब खान ने बड़ा बयान दे डाला है. शादाब खान का मानना है कि भारत में पाकिस्तान को फैंस से इतना समर्थन नहीं मिलेगा. जिससे पाकिस्तान को काफी मानसिक तौरपर मजबूत होकर खेलना होगा.  

 

शादाब खान ने क्या कहा ?


क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार शादाब खान ने कहा, "हमें भारत में फैंस का सपोर्ट नहीं मिलेगा. इसलिए हमें बहुत ही मेंटली स्ट्रोंग होना पड़ेगा. जिस तरह से हमारे खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत हैं. हमें लगता है कि ये टूर्नामेंट हमारे लिए अच्छा रहेगा. भारत में जाकर वर्ल्ड कप जीतना, हमारे लिए सोने पर सुहागा रहेगा. पाकिस्तान को बस इतना ही करना होगा कि फैंस का समर्थन नहीं मिलेगा तो मेंटली काफी स्ट्रोंग होना पड़ेगा.

 

वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में होगा सामना 


भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच वर्ल्ड कप 2023 में जहां 14 अक्टूबर को महामुकाबला होना है. वहीं इससे पहले एशिया कप 2023 (Asia Cup) के दौरान दो सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भी मैच होना है. इतना ही नहीं एशिया कप में कुल तीन भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा सकता है. शर्त ये है कि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें अपने ग्रुप में टॉप करें और उसके बाद फाइनल में भी जगह बनाए. पाकिस्तान ने जहां 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर डाला है. वहीं वनडे टीम इंडिया का भी तक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन इन सबके बीच आने वाले समय में फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Pakistan Team की World Cup 2023 में सुरक्षा पर भारत सरकार ने दिया जोरदार जवाब, कहा- वैसा ही बर्ताव होगा जैसा...
 IND vs WI : तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल अब गेंदबाजी पर भी देंगे ध्यान, कोच ने दिया बड़ा संकेत