IND vs WI: भारत 3 साल 7 महीने से वेस्ट इंडीज से वनडे में नहीं हारा, जानिए कब और कैसे मिली थी आखिरी शिकस्त

IND vs WI: भारत 3 साल 7 महीने से वेस्ट इंडीज से वनडे में नहीं हारा, जानिए कब और कैसे मिली थी आखिरी शिकस्त

India vs West Indies ODI: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को दुरुस्त करने के सिलसिले की शुरुआत वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के साथ करने जा रही है. बारबडोस के केनसिंगटन ओवल मैदान में यह मुकाबला है. विंडीज टीम के सामने भारत को वनडे फॉर्मेट में रोकने की बड़ी चुनौती रहेगी. टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा था और 50 ओवर फॉर्मेट में भी यही हाल रहने की संभावना है. यह बात इस तथ्य से भी साबित होती है कि 2019 के बाद से वेस्ट इंडीज को भारत के खिलाफ वनडे में कोई जीत नहीं मिली है. आखिरी बार उसने भारत के सामने दिसंबर 2019 में कोई वनडे जीता था. इसके बाद से इस फॉर्मेट में वह लगातार आठ मैच भारत के सामने गंवा चुका है.

हालिया समय में भारतीय टीम का पलड़ा वेस्ट इंडीज पर भारी रहा है. जून 2011 के बाद से टीम इंडिया कभी भी कैरेबियाई टीम से वनडे में लगातार दो मैच नहीं हारी है. यानी 12 साल से उसे लगातार दो मैच जीतने का इंतजार है. वर्ल्ड कप 2011 से देखा जाए तो भारत को विंडीज टीम के सामने केवल नौ ही वनडे गंवाए हैं जबकि 31 जीते हैं. द्विपक्षीय सीरीज के अलावा दोनों टीमें तीन बार वर्ल्ड कप में भी आमने-सामने हुई हैं और हर बार भारत जीता है.

भारत-वेस्ट इंडीज का वनडे हेड टू हेड क्या है


भारत और वेस्ट इंडीज के बीच अभी तक 139 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 70 में भारत को जीत मिली है जबकि 63 मुकाबले विंडीज टीम के नाम रहे हैं. दो मैच टाई रहे जबकि चार का कोई रिजल्ट नहीं निकला. शुरुआती सालों में वेस्ट इंडीज का पलड़ा भारी था लेकिन पिछले 20 सालों में भारत ने तेजी से अंतर पाटते हुए विंडीज टीम को पीछे छोड़ दिया.

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI, Weather Update : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानें मौसम का हाल
IND vs WI, Siraj : वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम इंडिया से सिराज क्यों हो गए बाहर, अब BCCI ने बताई असली वजह
IND vs WI : विराट कोहली की फॉर्म के सवाल पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, कहा - हजार बार बता चुका हूं कि…