भारत और वेस्टइंडीज (INDIA vs West Indies) के बीच डोमनिका में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के शतकों से भारत ने मैच में अपना शिकंजा कस लिया है. डेब्यू टेस्ट मैच में जायसवाल जहां शतक जड़ने वाले 17वें भारतीय बने. वहीं वेस्टइंडीज की सरजमीं पर रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा. चायकाल तक भारत ने हालांकि दो विकेट पर 245 रन बना लिए थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ 95 रनों की बढ़त हासिल कर डाली. भारत के लिए जायसवाल (116 रन) और विराट कोहली (4 रन) क्रीज पर दूसरे दिन के चायकाल तक नाबाद रहे.
पहले सेशन में यशस्वी और रोहित ने जड़ी फिफ्टी
पहले दिन वेस्टइंडीज को 150 रनों पर समेटने के बाद भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (30 रन नाबाद) और डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल (40 रन नाबाद) ने पहले दिन के अंत तक बिना विकेट गंवाए 80 रन जोड़ डाले थे. जिसके बाद दूसरे दिन भी रोहित और यशस्वी को वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को खेलने में कोई समस्या नहीं आई. यशस्वी ने जहां पहले 104 गेंदों में सात चौके से अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की पहली फिफ्टी पूरी कर डाली. वहीं उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 106 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के से अपने 50 रन पूरे किए. इसके बाद भी दूसरे दिन के पहले सेशन के अंत तक वेस्टइंडीज के गेंदबाज भारतीय सलामी जोड़ी को तोड़ नहीं सके और रोहित व यशस्वी ने लंच के ऐलान तक 55 ओवर में 146 रन जोड़ डाले.
यशस्वी ने डेब्यू में जड़ा शतक
इसके बाद दिन के दूसरे सेशन में भी यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने रनों का अंबार लगाना जारी रखा. वेस्टइंडीज के गेंदबाज दोनों की बल्लेबाजी के आगे काफी फीके नजर आ रहे थे. जिसका आलम यह रहा कि यशस्वी ने धैर्य दिखाते हुए डेब्यू टेस्ट मैच में ही 215 गेंदों में 11 चौके से शतक जड़कर खुद को साबित कर दिखाया कि वह भारत के लिए काफी आगे तक खेलने वाले हैं. इस तरह जायसवाल टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले तीसरे सलामी भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि कुल 17वें खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं वेस्टइंडीज की सरजमीं पर टेस्ट डेब्यू करते हुए शतक जमाने वाले यशस्वी पहले भारतीय भी बन गए हैं.
रोहित शर्मा ने भी जड़ा शतक
यशस्वी जायसवाल के शतक के थोड़ी देर बाद टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी दमदार शतक जड़ा. हालांकि शतक जड़ते ही वह तुरंत आउट हो गए. रोहित शर्मा ने 220 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के से विदेशी सरजमीं पर अपना दूसरा जबकि वेस्टइंडीज में पहला टेस्ट शतक जड़ा. इसके बाद अगली गेंद पर वह आउट होकर पवेलियन रवाना हो गए. जिससे रहित और यशस्वी के बीच ओपनिंग में 229 रनों की विशाल साझेदारी का अंत हुआ. हालांकि तब तक रोहित और यशस्वी के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी जबकि एशिया के बाहर भी सबसे अधिक रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बन गया.
एशिया से बाहर भारतीय सलामी बल्लेबाजों द्वारा सबसे अधिक रनों की निभाई गई साझेदारी :-
रोहित शर्मा - यशस्वी जायसवाल: 229 बनाम वेस्टइंडीज (2023)
चेतन चौहान - सुनील गावस्कर: 213 बनाम इंग्लैंड (1979)
विजय मर्चेंट- मुश्ताक अली: 203 बनाम इंग्लैंड (1936)
भारत बनाम वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी :-
229 - रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल, डोमनिका, 2023
201 - वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर, मुंबई, 2022
159 - वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफ़र, ग्रोस आइलेट, 2006
153 - सुनील गावस्कर और चेतन चौहान, मुंबई, 1978
136 - सुनील गावस्कर और अंशुमन गायकवाड़, किंग्स्टन, 1976
गिल सस्ते में लौटे पवेलियन
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद नंबर तीन पर पहली बार खेलने वाले शुभमन गिल हालांकि कुछ ख़ास नहीं कर सके और 11 गेंद में 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल दूसरे दिन के दूसरे सेशन तक नाबाद रहे. यशस्वी जहां 244 गेंदों पर 12 चौके से 116 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं विराट कोहली भी 10 गेंदों में चार रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. जिससे भारत ने दूसरे दिन में चायकाल तक दो विकेट पर 245 रन बना लिए थे. भारत के पास 95 रनों की बढ़त हासिल हो गई थी.
ये भी पढ़ें :-