IND vs WI : साल 2008 में डेब्यू करने वाले विराट कोहली को 500वें मैच के लिए कोच द्रविड़ ने सराहा, कहा - असली प्रेरणा तो...

IND vs WI : साल 2008 में डेब्यू करने वाले विराट कोहली को 500वें मैच के लिए कोच द्रविड़ ने सराहा, कहा - असली प्रेरणा तो...

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच जहां 20 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा जबकि दोनों देशों के बीच 100वां ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जाना है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने करियर का 500वां मैच खेलने उतरेंगे. जिसके लिए टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने कोहली की तारीफों के पुल बांध डाले. द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली असली प्रेरणा है.

कोहली असली प्रेरणा है 

 

विराट कोहली ने साल 2008 में डेब्यू किया था. इसके बाद से लगातार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए अब वह अपने करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेंगे. कोहली अभी तक 499 मैचों में 25 हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बना चुके हैं. जिस पर द्रविड़ ने बीसीसीआई द्वारा जारी गए वीडियो में कहा, "विराट कई खिलाड़ियों के लिए असली प्रेरणा हैं, टीम में भी कई खिलाड़ी उनका आदर करते हैं. उनके नंबर और आंकड़े खुद गवाही देते हैं और ये सब किताबों में है. वह पर्दे के पीछे जितनी मेहनत और काम करते हैं वह कोई नहीं जानता. मुझे लगता है कि यही चीज उन्हें 500 मैचों के मुकाम तक लेकर आई है."

100वें टेस्ट का हिस्सा होना खास


भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वें टेस्ट मैच को लेकर द्रविड़ ने कहा कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच 100वां टेस्ट मैच खेलना एक शानदार अवसर है. क्रिकेट खेलने वाले दो महान देश जो सफल रहे हैं. दोनों देशों में क्रिकेट को लेकर जबरदस्त जुनून है. इन 100 टेस्ट मैचों के सफर में कुछ महान खिलाड़ियों ने शानदार क्रिकेट खेली है. इसका हिस्सा बनना एक विशेष अवसर है.

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli : 500वां मैच खेलते ही इस मामले में दुनिया जीत लेंगे विराट कोहली, पोंटिंग, सचिन और द्रविड़ सब छूट जाएंगे पीछे

Asia Cup 2023 Schedule : पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप का पूरा शेड्यूल आया सामने, जानें कब और कहां होंगे मैच