टीम इंडिया के 'जैमीबॉल' क्रिकेट से हिली दुनिया, इंग्लैंड का बैजबॉल पड़ा फीका, टेस्ट के 146 साल के इतिहास में पहली बार मची ऐसी धमाचौकड़ी

टीम इंडिया के 'जैमीबॉल' क्रिकेट से हिली दुनिया, इंग्लैंड का बैजबॉल पड़ा फीका, टेस्ट के 146 साल के इतिहास में पहली बार मची ऐसी धमाचौकड़ी

भारत (Indian Cricket Team) ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बल्लेबाजी में धूम मचा दी. रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और इशान किशन के तूफानी खेल से टीम इंडिया ने ऐसा कारनामा किया जो टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. इससे इंग्लैंड के आक्रामक बैटिंग के अंदाज यानी बैजबॉल (इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रैंडन मैक्कलम के निकनेम पर) की धज्जियां उड़ गई और 'जैमीबॉल' (भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के निकनेम पर) की तूती बोलने लगी. भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के चौथे दिन केवल 12.2 ओवर में 100 रन बना लिए. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम के सबसे तेज 100 रन हैं.

 

भारत ने श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में 13.2 ओवर में 100 रन बनाए थे. इसका मतलब है कि भारत ने 100 रन बनाने के लिए श्रीलंका से पूरा एक ओवर कम खेला. बैजबॉल के जरिए पिछले एक साल में टेस्ट क्रिकेट में धमाचौकड़ी मचाने वाली इंग्लैंड की टीम ने तीसरे, पांचवें व छठे नंबर पर है. हालांकि बैजबॉल तरीके के आने के कई बरस पहले उसने 13.3 ओवर में 100 रन बनाए थे. यह कमाल 1994 में हुआ था. बैजबॉल वाली इंग्लिश टीम ने तो 100 रन बनाने के लिए 13.4 गेंद खेली हैं. यानी भारत से आठ ज्यादा.

 

टेस्ट क्रिकेट में टीम के सबसे तेज 100 रन का रिकॉर्ड


भारत- 12.2 ओवर, vs वेस्ट इंडीज (पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023)
श्रीलंका- 13.2 ओवर vs बांग्लादेश (कोलंबो, 2001)
इंग्लैंड- 13.3 ओवर vs साउथ अफ्रीका (दी ओवल, 1994)
बांग्लादेश- 13.4 ओवर vs वेस्ट इंडीज (मीरपुर, 2012)
इंग्लैंड- 13.4 ओवर vs पाकिस्तान (रावलपिंडी, 2022)
इंग्लैंड- 13.4 ओवर vs पाकिस्तान (कराची, 2022)

 

भारत ने रन रेट ने भी बनाया रिकॉर्ड


भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 7.54 की रन रेट से रन बनाए. यह  टेस्ट क्रिकेट में तीसरी पारी में कम से कम 20 ओवर की बल्लेबाजी के मानक पर सबसे तेज है. भारत ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा जिसने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 7.53 की रनरेट से रन बनाए थे. बैजबॉल वाली इंग्लिश टीम तीसरे नंबर पर है. उसने 2022 में रावलपिंडी टेस्ट में 7.36 की रनरेट से रन जुटाए थे.

 

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में पहले 50 रन केवल 33 गेंद में जोड़ लिए थे. यह भी टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग पार्टनरशिप के तौर पर सबसे तेज 50 रन का रिकॉर्ड है. टीम इंडिया ने कुल 24 ओवर बैटिंग की और 181 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI: रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
Ishan Kishan Fifty: इशान किशन ने बल्ले पर पंत का नाम-नंबर लिखकर बवाल काटा, धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर

6 साल में दूसरी बार पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में पीटा, सामने आई आश्चर्य में डाल देने वाली ये 7 समानताएं