Indian Cricket Team New Jersey: भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सियों में दिक्कत की खबर है वेस्ट इंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की गलत साइज की जर्सी भेज दी गई. ऐसे में खिलाड़ियों को साथियों की जर्सी पहनकर खेलना पड़ रहा है. सूर्यकुमार यादव को इसी वजह से पहले वनडे में संजू सैमसन की जर्सी पहनकर खेलने को उतरना पड़ा. कुछ और खिलाड़ियों को भी साइज की समस्या है. घरेलू क्रिकेट में भी इस तरह की दिक्कत देखी गई. दलीप ट्रॉफी के दौरान कुछ खिलाड़ियों ने टीम के दूसरे साथियों की जर्सी पहनकर मैच खेला. हाल ही में एडिडास भारतीय क्रिकेट टीमों का किट स्पॉन्सर बना है. साथ ही ड्रीम इलेवन ने स्पॉन्सर अधिकार हासिल किए थे. भारत-वेस्ट इंडीज के बीच जारी वनडे सीरीज पहली पुरुष क्रिकेट टीम की लिमिटेड ओवर्स सीरीज है जो नए किट स्पॉन्सर आने के बाद हो रही है.
वेस्ट इंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन वनडे में जब सूर्या अपने नाम के बजाए सैमसन की जर्सी पहने हुए दिखे तो अचंभा हुआ. कमेंट्री में अभिनव मुकुंद ने बताया कि यह बल्लेबाज होटल में ही अपनी जर्सी छोड़ आया था इस वजह से उसने सैमसन की जर्सी मांगकर पहनी. लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, सूर्या की टीशर्ट की साइट छोटी थी. साथ ही जो नई टीशर्ट आने वाली थी उसमें देरी है. ऐसे में सूर्या को सैमसन की जर्सी पहननी पड़ी. सूर्या ने जर्सी साइज को लेकर मैच से एक दिन पहले टीम मैनेजमेंट को जर्सी के बारे में बता दिया था. वे लार्ज साइज की जर्सी पहनते हैं जबकि उनके लिए मीडियम टीशर्ट आई. उन्होंने इसमें टीम फोटो शूट तो करा लिया लेकिन मैच खेलना मुश्किल था.
दूसरे वनडे के बाद सूर्या को मिलेगी नई जर्सी
नियमों के अनुसार, खिलाड़ी जर्सी पर बने हुए नाम को टेप से छुपा नहीं सकते हैं. ऐसे में सूर्या के पास सैमसन की जर्सी पहनने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से दी इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा, 'उसकी जर्सी को लेकर साइज की दिक्कत थी. हमें मैच से दो दिन पहले बताया गया. उसे दूसरे वनडे के बाद नई जर्सी मिलेगी क्योंकि बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों के साथ नई जर्सी भेजी हैं. तब तक वह खेलते हुए टीम के साथी की जर्सी पहनेगा.'
ये भी पढ़ें
पहले वनडे में रोहित ने ओपनिंग और कोहली ने क्यों नहीं की बैटिंग, कप्तान ने बताई दिलचस्प वजह
भारत ने वेस्ट इंडीज को घर में घुसकर धोया तो पहले वनडे में रिकॉर्ड्स की हो गई बारिश, जडेजा-कुलदीप ने किया करिश्मा
भारतीय क्रिकेट पर आए 4 बड़े अपडेट, जय शाह ने बताया कैसे होगा वर्ल्ड कप तक सेलेक्शन, क्यों टीम इंडिया बिना रुके खेल रही