Indian Team Playing XI: टीम इंडिया में होगा बदलाव, सालभर से फिफ्टी नहीं लगा पाने वाला जाएगा बाहर, यशस्वी जायसवाल को मिलेगा मौका!

Indian Team Playing XI: टीम इंडिया में होगा बदलाव, सालभर से फिफ्टी नहीं लगा पाने वाला जाएगा बाहर, यशस्वी जायसवाल को मिलेगा मौका!

Indian Cricket Team Predicted Playing XI: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. पहले मुकाबले में चार रन की करीबी शिकस्त के बाद यह तब्दीली संभव लग रही है. इसके तहत भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ओपनर इशान किशन (Ishan Kishan) को बाहर बैठाते हुए युवा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal को शामिल ला सकते हैं. किशन लंबे समय से टी20 फॉर्मेट में नाकाम रहे हैं. वहीं जायसवाल आईपीएल 2023 में जबरदस्त खेल के बूते टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं और बढ़िया फॉर्म में हैं. ऐसे में उन्हें मौका मिल सकता है. किशन की जगह जायसवाल के आने से टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में दाएं और बाएं हाथ का संयोजन भी बना रह सकता है.

 

इसके अलावा टीम मैनेजमेंट जायसवाल को लाने के लिए एक गेंदबाज को भी कम कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो युजवेंद्र चहल या कुलदीप यादव में से कोई बाहर जा सकता है. पहले टी20 में भारत के निचले क्रम की बैटिंग काफी लंबी हो गई थी जिससे टीम आखिरी ओवर्स में जरूरी रन नहीं बना पाई और चार रन से मात खा बैठी.

 

जून 2022 के बाद से किशन नहीं बना पाए टी20 फिफ्टी

 

किशन के प्रदर्शन को देखा जाए तो पिछली 10 टी20 इंटरनेशनल पारियों में उनकी रन बनाने की औसत 12.70 की रही है. जून 2022 के बाद वे भारत के लिए इस फॉर्मेट में कोई अर्धशतक नहीं बना पाए हैं. उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी जून 2022 में विशाखापटनम में आया था. तब उन्होंने 54 रन बनाए थे. इसके बाद से उनका सर्वोच्च स्कोर 37 रन रहा है जो उन्होंने जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. इसके बाद की छह पारियों में 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाए हैं. अगर आईपीएल 2022 में उनके आंकड़ों को देखा जाए तो किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए 15 मुकाबलों में 454 रन बनाए थे. इसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे थे और उनकी स्ट्राइक रेट 142.76 की रही थी.

 

जायसवाल ने आईपीएल 2023 में मचाई थी धूम

 

अब अगर जायसवाल के खेल को देखा जाए तो अभी तक उन्होंने कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 14 मैच में 625 रन बनाए थे. उनकी स्ट्राइक रेट 163.61 की रही थी. इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक उन्होंने लगाए थे. वे टूर्नामेंट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे.

 

किशन और जायसवाल दोनों ही आईपीएल में ओपनर की भूमिका में खेलते हैं. ऐसे में दोनों में से कोई एक ही भारत की प्लेइंग इलेवन में आ सकता है. अगर बैटिंग को लंबा करने का विचार किया जाए तब ही दोनों में से कोई नीचे आ सकता है. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI, 2nd T20I: भारत-वेस्ट इंडीज 4 साल पहले आखिरी बार गयाना में T20I में भिड़े, जानिए तब क्या हुआ था

ENG vs AUS, Duke Ball: ऑस्ट्रेलियाई पारी में बदली गई गेंद पर बवाल, 5 साल पुरानी बॉल हुई इस्तेमाल! ड्यूक कंपनी ने शुरू की जांच

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने 6 महीने से टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- यह नई बात नहीं…