Ishan Kishan Fifty: इशान किशन ने बल्ले पर पंत का नाम-नंबर लिखकर बवाल काटा, धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर

Ishan Kishan Fifty: इशान किशन ने बल्ले पर पंत का नाम-नंबर लिखकर बवाल काटा, धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर

इशान किशन (Ishan Kishan) ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तूफानी खेल दिखाया और अर्धशतक ठोका. उन्होंने 34 गेंद में 52 रन की नाबाद पारी खेली. इसके जरिए टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने पोर्ट ऑफ स्पेन में दो विकेट पर 181 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की. भारत ने तेजी से रन जुटाने के लिए इशान किशन को नंबर चार पर बैटिंग करने के लिए भेजा. अपना दूसरा ही टेस्ट खेल रहे इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टीम मैनेजमेंट के आदेशों का पालन किया और 33 गेंद में फिफ्टी ठोक दी. उनकी पारी में चार चौके व दो छक्के शामिल रहे. शुभमन गिल (29) के साथ तीसरे विकेट के लिए उन्होंने 79 रन की अटूट साझेदारी की.

 

किशन जिस बल्ले से खेल रहे थे उस पर ऋषभ पंत का नाम और जर्सी नंबर लिखा हुआ था. RP 17 लिखे बल्ले से इस युवा खिलाड़ी ने पंत जैसा ही खेल दिखाया. उन्होंने केमार रोच को लगातार दो छक्के लगाए. इनमें से एक एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से गया तो दूसरी गेंदबाज के सिर के ऊपर से. दूसरा वाला सिक्स किशन ने एक हाथ से लगाया और पंत के बल्लेबाजी के अंदाज की यादों को तरोताजा कर दिया. दूसरे सिक्स के जरिए उन्होंने टेस्ट में अपना पचासा पूरा किया. टेस्ट डेब्यू में 20 गेंद में पहला रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने दूसरे टेस्ट में टी20 शैली में रन जोड़े.

 

किशन ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड


किशन ने 33 गेंद में टेस्ट फिफ्टी लगाकर एमएस धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. भारत की ओर से विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड पंत के नाम है. उन्होंने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंद में 50 रन जोड़े थे. किशन के अर्धशतक से पहले धोनी दूसरे नंबर पर थे. उन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंद में 50 रन का आंकड़ा पार किया था. अब किशन दूसरे नंबर पर आ गए.

 

पंत ने की किशन की मदद


दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने पंत के योगदान का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि वेस्ट इंडीज दौरे पर आने से पहले वे बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे. वहां पंत ने उन्हें बैटिंग को लेकर टिप्स दिए थे. उन टिप्स को उन्होंने वेस्ट इंडीज दौरे पर लागू किया और इससे उन्हें मदद मिली. पंत और किशन दोनों जूनियर दिनों से साथी हैं. दोनों ने एक साथ 2016 अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला था जिसमे किशन कप्तान थे और पंत ओपनिंग बल्लेबाज.

 

ये भी पढ़ें

रोहित-यशस्वी ने तूफानी बैटिंग से रचा इतिहास, भारत के 91 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कमाल
IND vs WI: रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
IND A vs PAK A: भारत को 128 रन से करारी शिकस्त दे पाकिस्तान ने जीता इमर्जिंग एशिया कप का खिताब, 31 रन के भीतर आधी टीम इंडिया लौटी पवेलियन