टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां पर 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच डोमनिका में खेला जाना है. इसको लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी जहां जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. वहीं भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके धाकड़ तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को एक नया रोल मिला है. जो मैदान के अंदर की बजाए अब कमेंट्री बॉक्स में अपने पुराने किस्से सुनाने के साथ भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज में कमेंट्री करते नजर आएंगे. जियो सिनेमा ने जैसे ही इस बात की जानकारी दी. उसके बाद से सोशल मीडिया पर इशांत शर्मा का अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त होने की चर्चा ने तूल पकड़ लिया है.
कमेंट्री करेंगे इशांत शर्मा
टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे पर जैसे ही इशांत शर्मा के कमेंट्री करने की बात सामने आई. इसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद अब इशांत शर्मा का अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो चुका है. कुछ ने कहा कि शायद इशांत अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के डिजिटल ब्रॉडकॉस्ट पार्टनर जियो सिनेमा ने जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा कि इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में एक मात्र 10 विकेट हॉल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में लिया था. अब वह भारत की आगामी सीरीज में कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे.
105 टेस्ट खेल चुके हैं इशांत
इशांत शर्मा के करियर की बात करें तो वह भारत के लिए 100 से अधिक 105 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमे उनके नाम 311 विकेट शामिल हैं. जबकि 80 वनडे मैचों में उनके नाम 115 विकेट और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8 विकेट शामिल हैं. इशांत शर्मा ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में कानपुर के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद से इशांत अभी तक टेस्ट टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं.
ये भी पढ़ें :-