Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी पर रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट, कहा - वर्ल्ड कप से पहले...

Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी पर रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट, कहा - वर्ल्ड कप से पहले...

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई से खेला जाना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच विनर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर बड़ी अपडेट दे डाली है. रोहित शर्मा का मानना है कि आगामी वर्ल्ड कप 2023 से पहले जसप्रीत बुमराह जितने मैच खेलेंगे, वह उनके और हमारे दोनों के लिए अच्छा होगा. क्योंकि काफी बड़ी इंजरी के बाद वह वापसी कर रहे हैं.

 

आयरलैंड दौरे पर क्या जाएंगे बुमराह ?


वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 जुलाई को होने वाले पहले वनडे मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा कि हमारी टीम के साथ उनका जो अनुभव रहा है. वह कमाल है और जिस तरह की चीज वो टीम के अंदर लेकर आते हैं. वह काफी महत्वपूर्ण है. बुमराह काफी बड़ी इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं. अभी मुझे पता नहीं है कि वह आयरलैंड जाएंगे या नहीं. इन चीजों का चुनाव नहीं किया गया है.

 

बुमराह का अधिक मैच खेलना अहम


रोहित ने आगे कहा कि अगर उन्हें मैच खेलने का मौका मिलता है तो ये हम सभी के लिए अच्छी बात होगी. वर्ल्ड कप 2023 से पहले जितने अधिक से अधिक वह मैच खेल सकेंगे. वह हमारे लिए अच्छा रहेगा. इतनी बड़ी इंजरी के बाद जब खिलाड़ी वापस आता है तो खुद को मैच की फीलिंग और उसके माहौल में ढालना एक बड़ा चैलेंज होता है. अगर वो वापसी करके मैच खेलते हैं तो इससे उन्हें काफी फायदा होगा. एक महीने में जितने हो सके मैच उन्हें खेलने का मौक़ा मिलना चाहिए. हम लगातार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के साथ संपर्क में हैं और देखते हैं कि चीजें किस तरह से जाती हैं.

 

पिछले साल से कमबैक में लगे बुमराह 


बुमराह की बात करें तो पिछले साल सितंबर माह में उनकी बैक में इंजरी की समस्या हुई थी. जिसका इलाज कराने के लिए वह न्यूजीलैंड भी गए थे. जहां से वापस आने के बाद अभी तक बुमराह एनसीए में रिकवरी कर रहे हैं. बीसीसीआई ने भी हाल में बुमराह की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा था कि वह जल्द ही टीम इंडिया में नजर आने वाले हैं. बुमराह ने एनसीए में गेंदबाजी अभ्यास करना शुरू कर दिया है. जिसके चलते 18 अगस्त से आयरलैंड दौरे पर खेली जाने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से बुमराह की वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Deodhar Trophy : जिसे इमर्जिंग एशिया कप में नहीं खिलाया एक भी मैच, उसी ने देवधर ट्रॉफी में आते ही उड़ाया शतक, 121 रन ठोक रिंकू सिंह वाली टीम को हराया

MLC : SRH के बल्लेबाज ने 7 छ्क्के से खेली 110 रनों की शतकीय पारी, मुंबई इंडियंस की टीम को अमेरिका में चटाई धूल