नंबर 3 पर खेलने को लेकर कोच द्रविड़ को शुभमन गिल ने क्या दिया था जवाब, कप्तान रोहित शर्मा ने किया पूरी बातचीत का खुलासा

नंबर 3 पर खेलने को लेकर कोच द्रविड़ को शुभमन गिल ने क्या दिया था जवाब, कप्तान रोहित शर्मा ने किया पूरी बातचीत का खुलासा

भारत ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन ही मैच पर पकड़ बना ली है. इस टेस्ट सीरीज के साथ ही भारत ने WTC 2023-25 साइकिल की नए सिरे से शुरुआत कर दी है. भारत ने विंडीज को 150 रन पर ऑलआउट कर दिया है और टीम ने बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए हैं. क्रीज पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बने हुए हैं. भारत की टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा बाहर हैं और नंबर 3 पर फिलहाल गिल खेल रहे हैं. मैच से पहले ही कप्तान ने साफ कर दिया था कि जायसवाल और रोहित ओपन करेंगे जबकि गिल नंबर 3 पर खेलेंगे. लेकिन नंबर 3 पर खेलने को लेकर गिल की कोच द्रविड़ से क्या बात हुई. इसको लेकर कप्तान रोहित ने खुलासा किया है.

 

प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, गिल खुद चाहते थे कि वो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करें और उन्होंने इसको लेकर राहुल द्रविड़ से भी बात की. रोहित ने कहा कि, हम चाहते थे कि ओपनिंग में लेफ्ट और राइट हैंड का कॉम्बिनेशन हो.

 

हम अलग कॉम्बिनेशन चाहते थे: रोहित


रोहित ने बताया कि, गिल ने द्रविड़ से कहा था कि वो नंबर 3 या नंबर 4 पर खेलने के लिए तैयार हैं. रोहित ने कहा कि, वो नंबर 3 पर टीम के लिए अच्छा कर सकते हैं. वहीं हम राइट और लेफ्ट हैंड कॉम्बिनेशन अपनाना चाहते थे. ये काफी लंबे समय से नहीं था और इस बार जायसवाल की टीम में एंट्री हुई है. उम्मीद करता हूं कि वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

 

नंबर 3 पर खेलने का फैसला मेरा था: गिल


वहीं गिल ने कहा कि, टीम मैनेजेमेंट और द्रविड़ ने मुझसे पूछा था कि मैं कहां बल्लेबाजी करना चाहता हूं. और फिर मैंने कहा कि मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकता हूं. मैंने इंडिया ए के लिए भी इस पोजिशन पर खेला है. नई गेंद के विरुद्ध खेलना अक्सर फायदेमंद होता है. लेकिन नंबर 3 भी ज्यादा अलग नहीं है. आपको बस अपनी पारी में थोड़ा ब्रेक मिल जाता है.
 

ये भी पढ़ें:

IND vs WI: 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल स्ट्राइक पर आए तो गिल ने दिखाए डांस स्टेप्स, देखते रह गए कोहली, VIDEO

IND vs WI: आर अश्विन का बड़ा कमाल, इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 700 विकेट, इस मामले में जेम्स एंडरसन से भी निकले आगे