Shubman Gill ने बताया कैसे हासिल की टी20 में खोई हुई फॉर्म, कहा- मैंने कोई गलती नहीं की थी...

Shubman Gill ने बताया कैसे हासिल की टी20 में खोई हुई फॉर्म, कहा- मैंने कोई गलती नहीं की थी...

Shubman Gill T20I Form: शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन वेस्ट इंडीज दौरे पर उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. इससे वे निशाने पर आ गए. लेकिन भारत वेस्ट इंडीज (India vs West Indies T20I) के बीच चौथे टी20 मुकाबले में उन्होंने 77 रन की जबरदस्त पारी खेली और न केवल भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को जीत दिलाई बल्कि अपनी फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों को भी खामोश किया. शुभमन गिल का कहना है कि वे बेसिक्स पर ध्यान दे रहे थे और पहले तीन मैचों में भी उन्होंने कोई गलती नहीं की थी बस शुरुआत को बड़े रनों में तब्दील नहीं कर पा रहे थे. शुभमन पहले तीन टी20 मुकाबलों में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे. जानिए चौथे टी20 मैच में रन बनाने के बाद गिल ने क्या कहा.

 

बीसीसीआई की ओर से पोस्ट किए वीडियो में शुभमन टी20 फॉर्म (Shubman Gill T20I Form) को लेकर कहते हैं, 'पहले तीन मैचों में मैं 10 रन तक भी नहीं पहुंच पाया था. आज विकेट थोड़ा बेहतर था, इसलिए मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता था. इसके बाद जब हमें अच्छी शुरुआत मिली तो फिर हम उसका अच्छा अंत करना चाहते थे. टी20 फॉर्मेट इसी तरह का होता है. जब आपके पास तीन-चार मैच होते हैं तो आपके अच्छे शॉट को क्षेत्ररक्षक कैच कर लेता है, आपकी निगाहें तेजी से रन बनाने पर होती हैं और ऐसे में सोचने का ज्यादा समय नहीं होता है.'

 

 

उन्होंने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ बात करते हुए कहा, 'अपने बेसिक्स पर लौटना महत्वपूर्ण होता है. आप तब उन तरीकों पर गौर करते हो जब आप लगातार रन बना रहे होते थे. आपको यह पता करना होता है कि आप कहां गलती कर रहे हैं. मेरा मानना है कि इन तीनों मैचों में मैंने कोई गलती नहीं की लेकिन मैं अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहा था.'

 

गिल पहले तीन टी20 मैचों में तीन, सात और छह रन बना सके थे. इससे पहले वनडे सीरीज में भी तीन मैच में वे एक बार अर्धशतक बना सके थे और 85 रन उनके बल्ले से निकले थे. बाकी के दो मैच में 34 और सात रन उनके नाम रहे थे. ऐसा ही हाल टेस्ट सीरीज में रहा था. छह, 10 और 29 उनके स्कोर क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी गिल के रन नहीं आए थे. इसमें 13 और 18 रन बना सके थे. इससे पहले वे जोरदार फॉर्म में थे. आईपीएल 2023 में उन्होंने सर्वाधिक रन बनाए थे. गिल अभी रोहित के साथ भारत के ओपनिंग बल्लेबाज हैं. वर्ल्ड कप में उन पर काफी दारोमदार होगा.

 

ये भी पढ़ें

इस क्रिकेटर ने बदली टीम, घर से 1630 किलोमीटर दूर जाकर खेलेगा, 8 महीने पहले टीम इंडिया के लिए किया था डेब्यू

IND vs WI: हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद किनसे कहा ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी? सीरीज बराबर करने पर कह दी यह बात
Yashasvi-Gill Record : पाकिस्तान के बाबर आजम-रिजवान की जोड़ी को गिल और यशस्वी जायसवाल ने पछाड़ा, किया ये करिश्मा